नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. पहली घटना काको विगहा गांव के पास घटी. जहां भूसे से भरे ट्रक में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. जिससे दोनों बइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, दूसरी घटना में 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
भीषण सड़क हादसा
घटना के संबंध में शेखर मुखिया ने बताया कि दोनों युवक शादी समारोह से अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान घर के ही पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में उन्होंने जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस की मदद से ट्रक के अंदर फंसी बाइक को किसी तरह से बाहर निकाला गया.
वहीं, दूसरी घटना बालाजी पेट्रोल पंप के पास घटी. जहां सड़क किनारे खड़ी सीमेंट से लदे ट्रक में झारखंड के डोमचास से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं, उप चालक ट्रक के अंदर करीब तीन घंटों तक फंसा रहा.
गंभीर हालत में एक शख्स पटना रेफर
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया. इसके बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं, एक शख्स को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया.