नालंदाः जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां वेन थाना क्षेत्र के धमौली गांव के पास ऑटो पलटने से करीब 13 लोग घायल हो गए. सभी घायल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे थे. सभी घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गंगा स्नान करने आए थे सभी घायल
घटना के बारे में बताया जाता है कि वजीरगंज थाना कुर्किहार गांव के रहने वाले कुछ लोग ऑटो से कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने आए थे. स्नान कर वापस लौटते समय धमौली गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे इसमें सवार महिला और पुरुष करीब 13 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़े- बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के दौरान डूबने से 10 लोगों की मौत
तीन महिलाओं की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सभी घायलों का इलाज चल रहा हैं. घटना में तीन महिलाओं को गंभीर रुप से चोट आई है. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.