नालंदाः चंडी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में खंधा के पास एक शव बरामद हुआ. जिसकी पहचान गांव के ही रंजन कुमार के 12 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार के रूप में हुई. शिवा पिछले 15 दिसंबर की शाम अपने घर से लापता था.
परिजनों के अनुसार बच्चे की हत्या कर उसकी लाश को छिपा दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया. घटना के कारणों का फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल सका. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
हैंडपंप से हाथ पैर धोने गया था शिवा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवा 15 दिसंबर की शाम खाना खाने के लिए घर के पास ही बने हैंडपंप से हाथ पैर धोने गया था. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला.
परिजनों ने दी थी पुलिस को सूचना
परिजन और ग्रामीण के सहयोग से रात में भी बच्चे की काफी खोजबीन की गई. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी.
ग्रामीणों ने बुधवार को हैंडपंप के खंधा के पास बच्चे का कपड़ा और चप्पल देखा. उसके बाद खाई में कुछ पानी भरा पाया. उस खंधा में जब खोजबीन की गई तो बच्चे का शव मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.