ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: युवक ने खुद को मारी गोली, रात को मां ने अपने हाथों से खिलाया था खाना

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की मौत (Death Of Youth In Muzaffarpur) की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. दरअसल युवक की सिर पर गोली लगने से मौत हुई है. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि रात को मां के हाथ से खाना खाकर आदर्श सोने गया और थोड़ी देर बाद उसके रूम से गोली की आवाज आई.

death of youth in Muzaffarpur
death of youth in Muzaffarpur
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 5:11 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर कुंडल (Sikanderpur Kundal) इलाके में देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की गोली लगने से मौत की खबर सामने आई. मामला हत्या का है या आत्महत्या का फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक की पहचान कुंडल निवासी हिमांशु सिंह के 25 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है. देर रात आदर्श की मां ने उसे अपने हाथों से खाना खिलाया था.

पढे़ं- फायरिंग से दहला जहानाबाद: गैंगवार में युवक की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर में युवक की गोली लगने से मौत: आदर्श की सिर पर गोली लगने से मौत हुई है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा परिजनों के बयान के बाद ही होगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो कनक उर्फ आदर्श कुमार नगर थाने के सिकंदरपुर कुंडल का रहने वाला था. गोली लगने के बाद उसे जख्मी हालत में ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

'खुदको सिर पर मारी गोली': वहीं मृतक के भाई ने बताया कि रात को खाना खाकर आदर्श सोने गया था. मां ने खुद अपने हाथों से खाना खिलाया था. थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई तो हमने देखा कि आदर्श तड़प रहा है और उसके हाथ में पिस्तौल थी. उसने खुदको गोली मार ली. हमें नहीं पता उसके पास पिस्तौल कहां से आया.

"अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उसके पास पिस्तौल कहां से आया हमें नहीं पता. क्यों उसने ऐसा किया कुछ जानकारी नहीं है. कोई कर्ज नहीं था. आदर्श अच्छा कमाता था." - विवेक भारद्वाज, आदर्श के भाई

मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा: वारदात के बारे में देर रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली. इधर मामले की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. उसकी मौत की सूचना पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. देर रात नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हत्या या आत्महत्या?: इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है. कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आपसी विवाद में युवक को गोली मारी गई है. पुलिसिया जांच के बीच युवक का शव पोस्टमाॅर्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है.

मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर कुंडल (Sikanderpur Kundal) इलाके में देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की गोली लगने से मौत की खबर सामने आई. मामला हत्या का है या आत्महत्या का फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक की पहचान कुंडल निवासी हिमांशु सिंह के 25 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है. देर रात आदर्श की मां ने उसे अपने हाथों से खाना खिलाया था.

पढे़ं- फायरिंग से दहला जहानाबाद: गैंगवार में युवक की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर में युवक की गोली लगने से मौत: आदर्श की सिर पर गोली लगने से मौत हुई है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा परिजनों के बयान के बाद ही होगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो कनक उर्फ आदर्श कुमार नगर थाने के सिकंदरपुर कुंडल का रहने वाला था. गोली लगने के बाद उसे जख्मी हालत में ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

'खुदको सिर पर मारी गोली': वहीं मृतक के भाई ने बताया कि रात को खाना खाकर आदर्श सोने गया था. मां ने खुद अपने हाथों से खाना खिलाया था. थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई तो हमने देखा कि आदर्श तड़प रहा है और उसके हाथ में पिस्तौल थी. उसने खुदको गोली मार ली. हमें नहीं पता उसके पास पिस्तौल कहां से आया.

"अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उसके पास पिस्तौल कहां से आया हमें नहीं पता. क्यों उसने ऐसा किया कुछ जानकारी नहीं है. कोई कर्ज नहीं था. आदर्श अच्छा कमाता था." - विवेक भारद्वाज, आदर्श के भाई

मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा: वारदात के बारे में देर रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली. इधर मामले की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. उसकी मौत की सूचना पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. देर रात नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हत्या या आत्महत्या?: इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है. कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आपसी विवाद में युवक को गोली मारी गई है. पुलिसिया जांच के बीच युवक का शव पोस्टमाॅर्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 27, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.