मुजफ्फरपुर: बीबीगंज मोहल्ले में 18 वर्षीय युवक काशव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या उसके दोस्तों ने ही की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, रिशु अपने दोस्तों के साथ घर से होलिका दहन मनाने गया था. इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोस्तों ने रिशु की हत्या कर उसके शव को बीबीगंज मोहल्ले में फेंक दिया.
स्थानीय लोगों ने परिजनों को हत्या की जानकारी दी. इसके बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया.
रिशु अपने परिवार में सबसे छोटा था. घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है .पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पर्व के दौरान युवक की हत्या से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है.