ETV Bharat / state

शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं का हमला - Women attacked police

कुढ़नी फकुली ओपी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. फरार चल रहे शराब कारोबारी को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी. इस बीच आरोपी भागने में सफल हो गया.

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:46 PM IST

मुजफ्फरपुरः यहां के कुढ़नी फकुली ओपी थाना क्षेत्र के केशरावां गांव में शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर महिलाओं ने हमला कर दिया. शराब कारोबारी मिथिलेश पासवान काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस जब अभियुक्त के घर पहुंची तो उसके घर की महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पुलिस ने मिथिलेश के बारे पूछा तो महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर हमला बोल दिया.

शराब कारोबारी दोबारा फरार हो गया
घटना के संबंध में फकुली ओपी थाना अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय अभियुक्त के घर से शराब पकड़ी गई थी. मामले में केशरावां गांव निवासी मिथिलेश पासवान और उसके भाई अवधेश पासवान के खिलाफ उत्पाद अधिनियम तहत नामजद प्रथमिकी दर्ज की गई थी. उसके बाद अवधेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं उसका भाई मिथिलेश पासवान फरार चल रहा था. अभियुक्त के घर आने की गुप्त सूचना पर पुलिस गिरफ्तार करने गई थी. जैसे ही पुलिस मिथिलेश पासवान के घर के पास पहुंची तो आरोपी के घर की महिलाओं ने पुलिस गाड़ी देखते ही हो-हल्ला करने लगीं और पुलिस के पूछने पर महिलाओं ने गाली देते हुऐ पथराव कर दिया. हमले में पुलिस की मोबाइल वैन का शीशा टूट गया. इसी बीच अभियुक्त भागने में सफल हो गया.

मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है

अभियुक्त के फरार हो जाने के बाद पुलिस टीम वापस आ गई. घटना की सूचना पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को दे दी गई है. हमले में कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ है. इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मुजफ्फरपुरः यहां के कुढ़नी फकुली ओपी थाना क्षेत्र के केशरावां गांव में शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर महिलाओं ने हमला कर दिया. शराब कारोबारी मिथिलेश पासवान काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस जब अभियुक्त के घर पहुंची तो उसके घर की महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पुलिस ने मिथिलेश के बारे पूछा तो महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर हमला बोल दिया.

शराब कारोबारी दोबारा फरार हो गया
घटना के संबंध में फकुली ओपी थाना अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय अभियुक्त के घर से शराब पकड़ी गई थी. मामले में केशरावां गांव निवासी मिथिलेश पासवान और उसके भाई अवधेश पासवान के खिलाफ उत्पाद अधिनियम तहत नामजद प्रथमिकी दर्ज की गई थी. उसके बाद अवधेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं उसका भाई मिथिलेश पासवान फरार चल रहा था. अभियुक्त के घर आने की गुप्त सूचना पर पुलिस गिरफ्तार करने गई थी. जैसे ही पुलिस मिथिलेश पासवान के घर के पास पहुंची तो आरोपी के घर की महिलाओं ने पुलिस गाड़ी देखते ही हो-हल्ला करने लगीं और पुलिस के पूछने पर महिलाओं ने गाली देते हुऐ पथराव कर दिया. हमले में पुलिस की मोबाइल वैन का शीशा टूट गया. इसी बीच अभियुक्त भागने में सफल हो गया.

मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है

अभियुक्त के फरार हो जाने के बाद पुलिस टीम वापस आ गई. घटना की सूचना पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को दे दी गई है. हमले में कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ है. इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.