मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला और बच्ची लापता (Woman missing with child in Muzaffarpur) हो गईंं. महिला अपनी बच्ची के साथ होम्योपैथी डॉक्टर के पास दवा लेने गई थी, जिसके बाद वह अभी तक घर नहीं लौटी. महिला और बच्ची के गायब होने पर परिजान काफी परेशान हैं और किसी अनहोनी के होने की आशंका जाता रहे हैं. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव की है.
पढ़ें-मधेपुरा में तीन बच्चों के साथ महिला लापता, परिजनों को अपहरण कर हत्या की आशंका
डॉक्टर के पास गई थी महिला: महिला डॉक्टर के पास दवा लेने अपनी दो साल की बेटी के साथ घर से निकली थी. लेकिन, वह लौटकर अबतक घर नहीं पहुंची है. उसके पति विकास कुमार ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का पति राजस्थान में काम करता है वह अभी छुट्टी पर घर आया हुआ था. महिला के पति ने बताया है कि दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी, जिससे एक बेटा और एक बेटी है.
"शादी को पांच साल हो गए, एक बेटा और एक बेटी है. मैं राजस्थान में रहकर काम करता हूं, अभी छुट्टी में घर आया हुआ हूं. शनिवार को मेरी पत्नी चांदनी कुमारी बेटी दिव्या कुमारी के साथ दुबहा में होमियोपैथी डॉक्टर के क्लीनिक पर जाने के लिए निकली थी. लेकिन, शाम तक वह घर नहीं पहुंची. हम लोग चिंतित होकर खोजबीन करने लगे, मोबाइल पर कॉल किया तो पता लगा कि फोन वह घर पर ही छोड़कर गई है. हम लोग डॉक्टर के क्लीनिक पर गए. वहां बताया गया कि वह नहीं आई है. मरीज का नंबर लगाने वाला लिस्ट भी देखा उसमे भी चांदनी का नाम नहीं था."- विकास कुमार, पति
चांदनी का नहीं लगा कोई पता: आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को कॉल किया गया, चांदनी के संबंध में जानकारी ली गई लेकिन, वहां से कोई सुराग नहीं मिला. रातभर वे लोग यहां से वहां खोजबीन करते रहे. लेकिन, चांदनी का कोई पता नहीं लगा. रविवार को जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. विकास ने बताया की सीहो चौक से पिपरी के बीच ही उसकी पत्नी लापता हुई है. किसी से कोई विवाद की बात भी नहीं है. इधर शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला का मोबाइल भी खंगाला जा रहा है.
"परिजनों द्वारा एक महिला और एक बच्ची के लापता हो जाने का आवेदन दिया गया है. जांच पड़ताल शुरू की गई है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाई होगी. फिलहाल महिला के परिवार से पूछताछ की जा रही है और महिला का मोबाइल भी खंगाला जा रहा है."-सरोज कुमार, थाना अध्यक्ष, सकरा
पढ़ें-बांका: प्रसव कराने पहुंची गर्भवती महिला को कर्मचारियों ने किया गायब, जांच में जुटी पुलिस