मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत हो गई है. जिले के कांटी थाना क्षेत्र (Kanti Police Station) में सुबह में घर से फूल तोड़ने निकली महिला की मौत (Woman Died At Road Accident In Muzaffarpur) हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
अज्ञात वाहन के कुचलने से मौत: दरअसल, यह मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है जहां किसुनगर गांव में अपने घर से सुबह में पूजा करने के लिए फूल तोड़ने जा रही एक महिला को एनएच पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. जिसके बाद कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और महिला के लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृत महिला की पहचान किसुनगर वार्ड 5 निवासी सीता देवी के रूप में हुई है.
'किसुनगर गांव में सुबह-सुबह एनएच पर फूल तोड़ने के लिए जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने कुचलकर मार डाला है, खबर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है'- संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कांटी थाना
ये भी पढ़ें- Lakhisarai Accident News: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत
मामले में कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जानकारी मिली है कि किसुनगर गांव में सुबह सुबह एनएच पर चल रहे महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है. पुलिस इस हादसे के बारे में जानकारी जुटाकर मामले की छानबीन में जुटी है.