मुजफ्फरपुर: बोचहा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़खानी के दौरान बच्ची के आग में झुलसाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई. हालांकि जांच में मामला सिर्फ आपसी विवाद और मारपीट का निकला.
बता दें कि महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक पर आरोप लगाया था कि वो उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मना करने पर उसकी गोद से बच्ची को छीन कर जल रहे अलाव में फेंक दिया. इससे बच्ची बुरी तरह से झुलस गई. इससे नाराज महिला और उसके पति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज
पुलिस जब इस घटना की जांच करने के लिए गांव पहुंची तो पता चला कि कुछ दिनों पहले उस युवक के घरवालों से महिला और उसके पति का झगड़ा हुआ था. इस बार बच्चों के खेलने की वजह से अलाव तापने के दौरान कुछ आग बच्ची के ऊपर गिर गया. इससे बच्ची झुलस गई. इसी बात से नाराज महिला ने युवक को फंसाने की नीयत से थाने में जाकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला शिकायत दर्ज करवा दी.
ये भी पढ़ें- महिला ने छेड़खानी का किया विरोध तो मनचले ने बच्ची को आग में फेंका
दिशा-निर्देश मिलने पर होगी कार्रवाई
इस मामले की पुलिस ने प्राथमिक स्तर पर जांच के बाद अपने वरीय अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेज दिया. वहीं, आगे का दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.