मुजफ्फरपुर: पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी से अब मैदानी इलाकों में भी ठंड और शीतलहर बढ़ गई है. मुजफ्फरपुर में भी पिछले दो दिनों से तापमान में काफी गिरावट आई है. जिससे ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में घने कोहरे और तेज सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है.
सर्द हवा से बढ़ी ठंड
ठंड ने आम जनजीवन की मुश्किल काफी बढ़ा दी है. जिले में सर्द हवाओं के कारण अब लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं. ऐसे में अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में दुबक के रह रहे हैं. वहीं कुछ लोग आग के अलाव के सहारे ठंड से बचने का उपाय करते नजर आ रहे हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
अलाव की नहीं हुई व्यवस्था
सर्दी से निजात पाने के लिए रैन-बसेरा और विभिन्न गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. वहीं सरकारी अस्पतालों में कंबल का भी इंतजाम नाकाफी है. शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में लोग अपने-अपने घरों के आगे पुआल और लकड़ी जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं.