ETV Bharat / state

'गुलाब' तूफान ने मुजफ्फरपुर को टापू में किया तब्दील, कारोबारियों को लगा करोड़ों का चूना - Muzaffarpur Municipal Corporation

मुजफ्फरपुर में चक्रवातीय तूफान गुलाब के कारण भारी बारिश हो रही है. जिससे शहर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. शहर के कई प्रमुख कारोबारी इलाको की हालत बेहद नरकीय हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Waterlogging due to rain in many areas of Muzaffarpur
Waterlogging due to rain in many areas of Muzaffarpur
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:03 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के कई जिलों में चक्रवात तूफान गुलाब (Gulab Cyclone) का असर देखने को मिल रहा है. पटना समेत पूरे बिहार के कई जिलों में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त (Rain Disrupts Life in Bihar) हो गया है. वहीं, इस तूफान की कहर से मुजफ्फपुर जिले के कई इलाके टापू में तब्दील हो गए है.

यह भी पढ़ें - चक्रवाती तूफान गुलाब का असर, पटना समेत कई जिलों में हो रही है रुक-रुककर बारिश

चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से लगातार हो रही बारिश ने मुजफ्फरपुर में भारी तबाही मचाई है. बारिश से हुए जलजमाव से शहर के सभी प्रमुख गली मोहल्लों की हालत पूरी तरह नारकीय हो गई है. सरकारी कार्यालय, दुकान, अस्पताल और कई रिहायशी इलाके बारिश के पानी से झील में तब्दील हो गए हैं.

इस बारिश के वजह से शहर के कई प्रमुख कारोबारी इलाको की हालत बेहद नरकीय हो गई है. शहर का मुख्य व्यापारिक केंद्र रहा मोतीझील सहित अन्य इलाके बारिश की वजह से झील का रूप ले चुका है. जहां दुकान और कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नाले और बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

वहीं, शहर के कल्याणी चौक, हाथी चौक, पीएनटी चौक, स्टेशन रोड समेत अधिकांश इलाकों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जल जमाव की सबसे बड़ी समस्या मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्रों, मिठनपुरा, कल्याणी चौक स्टेशन रोड, मोतीझील और बैरिया में दिख रही है. जहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

मुजफ्फरपुर नगर निगम के जल निकासी के तमाम दावों की हवा भी निकल चुकी है. जल जमाव की विकट समस्या को लेकर लोगों में भी काफी आक्रोश दिख रहा है. लोगों का कहना है कि हर बारिश के बाद यही हाल होता है. इस समस्या का हल अभी तक नहीं निकल पाया है.

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय गुलाब (Gulab Cyclone) की वजह से बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया था.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय हवा के क्षेत्र का असर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और बंगाल के तट पर पड़ रहा है. इस वजह से इन दोनों जगह कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से बिहार में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें - बिहार में चक्रवात 'गुलाब' का असर, इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

मुजफ्फरपुर: बिहार के कई जिलों में चक्रवात तूफान गुलाब (Gulab Cyclone) का असर देखने को मिल रहा है. पटना समेत पूरे बिहार के कई जिलों में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त (Rain Disrupts Life in Bihar) हो गया है. वहीं, इस तूफान की कहर से मुजफ्फपुर जिले के कई इलाके टापू में तब्दील हो गए है.

यह भी पढ़ें - चक्रवाती तूफान गुलाब का असर, पटना समेत कई जिलों में हो रही है रुक-रुककर बारिश

चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से लगातार हो रही बारिश ने मुजफ्फरपुर में भारी तबाही मचाई है. बारिश से हुए जलजमाव से शहर के सभी प्रमुख गली मोहल्लों की हालत पूरी तरह नारकीय हो गई है. सरकारी कार्यालय, दुकान, अस्पताल और कई रिहायशी इलाके बारिश के पानी से झील में तब्दील हो गए हैं.

इस बारिश के वजह से शहर के कई प्रमुख कारोबारी इलाको की हालत बेहद नरकीय हो गई है. शहर का मुख्य व्यापारिक केंद्र रहा मोतीझील सहित अन्य इलाके बारिश की वजह से झील का रूप ले चुका है. जहां दुकान और कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नाले और बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

वहीं, शहर के कल्याणी चौक, हाथी चौक, पीएनटी चौक, स्टेशन रोड समेत अधिकांश इलाकों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जल जमाव की सबसे बड़ी समस्या मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्रों, मिठनपुरा, कल्याणी चौक स्टेशन रोड, मोतीझील और बैरिया में दिख रही है. जहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

मुजफ्फरपुर नगर निगम के जल निकासी के तमाम दावों की हवा भी निकल चुकी है. जल जमाव की विकट समस्या को लेकर लोगों में भी काफी आक्रोश दिख रहा है. लोगों का कहना है कि हर बारिश के बाद यही हाल होता है. इस समस्या का हल अभी तक नहीं निकल पाया है.

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय गुलाब (Gulab Cyclone) की वजह से बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया था.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय हवा के क्षेत्र का असर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और बंगाल के तट पर पड़ रहा है. इस वजह से इन दोनों जगह कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से बिहार में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें - बिहार में चक्रवात 'गुलाब' का असर, इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.