मुजफ्फरपुर: बिहार में बाढ़ के कारण भारी तबाही देखने को मिल रही है. बूढ़ी गंडक में उफान के कारण मुजफ्फरपुर के कई पंचायतों में बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं. बंदरा प्रखंड के बगाही में रिंग तटबंध टूट गया है. नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है.
नदी के तेज धार के बीच बंदरा प्रखंड के बड़गांव पंचायत के बगाही में बूढ़ी गंडक का रिंग बांध देर रात करीब 50 फीट टूट कर बह गया. बांध टूटने की वजह से करीब 200 परिवार पानी में घिर गए हैं. बांध के दोनों तरफ आबादी और कई मवेशी फंसे हुए हैं. बांध टूटने से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है.
पलायन को मजबूर हुए लोग
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोग अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थल के लिए पलायन कर गए हैं. बूढ़ी गंडक नदी के उफान के कारण अहियापुर के विजय छपरा में पुराने रिंग के तटबंध में कटाव शुरू हो गया है. जहां से पानी रिसने के कारण इस इलाके में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश करने लगा है. अब तक जिले में 13 प्रखंड को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिले में गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती के अलावा लखनदेई और मनुस्मारा नदी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कुल 13 प्रखंडों में बाढ़ का पानी घुस गया है.