ETV Bharat / state

मतदान केंद्र दूसरे गांव में स्थानांतरित करने के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, वोट बहिष्कार का भी ऐलान

पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान वोट बहिष्कार (Vote Boycott) का ऐलान कर चुके इन ग्रामीणों का आरोप है कि मनमाने ढंग से मतदान केंद्र को बदलकर 3 किलोमीटर दूर दूसरी जगह हस्तांतरित कर दिया गया है. जब तक पहले जैसी स्थिति बहाल नहीं की जाएगी, वे लोग वोट नहीं करेंगे.

गायघाट प्रखंड
गायघाट प्रखंड
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:21 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) हो रहे हैं. एक तरफ जहां प्रत्याशी अपनी जीत के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपनी समस्याओं से नाराज मतदाता वोट बहिष्कार (Vote Boycott) का भी ऐलान कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के गायघाट प्रखंड (Gaighat Block) के दाहिला के ग्रामीणों ने भी वोट नहीं देने की चेतावनी देते हुए प्रदर्शन किया. वोट बहिष्कार को लेकर गांव के प्रवेश द्वार सहित कई जगहों पर ग्रामीणों ने बैनर भी लगाया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : गया में वोट नहीं देने पर आगबबूला हुआ मुखिया प्रत्याशी, युवक को पीटा

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के दहिला पटशर्मा पंचायत के वार्ड नंबर सात के लोगों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि मतदान केंद्र को एक व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर गांव से तीन किलोमीटर दूर बना दिया गया है. अब ऐसे में हम लोग पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करते हैं.

देखें रिपोर्ट

ग्रामीण रामानंद सिंह ने कहा कि मतदान केंद्र को हमारे गांव से तीन किलोमीटर दूर बना दिया गया है. उन्होंने गायघाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक व्यक्ति विशेष की सुविधा के लिए सैकड़ों लोगों की परेशानी बढ़ाने दी गई है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : चुनाव में मिली हार...तो मुखिया प्रत्याशी ने JCB लाकर सड़क ही खोद डाला

ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ने जान-बूझकर मतदान केंद्र संख्या 19 को पूर्व निर्धारित जगह से तीन किलोमीटर दूर दूसरे गांव में कर दिया गया है. इससे हमलोगों ने फैसला किया है कि वोट नहीं डालेंगे. धमकी भरे लहजे में कहा कि जबतक प्रशासन फिर से पहले जैसी स्थिति नहीं बहाल करेंगे, वो लोग चुनाव में मतदान नहीं करेंगे.

मुजफ्फरपुर: बिहार में अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) हो रहे हैं. एक तरफ जहां प्रत्याशी अपनी जीत के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपनी समस्याओं से नाराज मतदाता वोट बहिष्कार (Vote Boycott) का भी ऐलान कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के गायघाट प्रखंड (Gaighat Block) के दाहिला के ग्रामीणों ने भी वोट नहीं देने की चेतावनी देते हुए प्रदर्शन किया. वोट बहिष्कार को लेकर गांव के प्रवेश द्वार सहित कई जगहों पर ग्रामीणों ने बैनर भी लगाया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : गया में वोट नहीं देने पर आगबबूला हुआ मुखिया प्रत्याशी, युवक को पीटा

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के दहिला पटशर्मा पंचायत के वार्ड नंबर सात के लोगों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि मतदान केंद्र को एक व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर गांव से तीन किलोमीटर दूर बना दिया गया है. अब ऐसे में हम लोग पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करते हैं.

देखें रिपोर्ट

ग्रामीण रामानंद सिंह ने कहा कि मतदान केंद्र को हमारे गांव से तीन किलोमीटर दूर बना दिया गया है. उन्होंने गायघाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक व्यक्ति विशेष की सुविधा के लिए सैकड़ों लोगों की परेशानी बढ़ाने दी गई है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : चुनाव में मिली हार...तो मुखिया प्रत्याशी ने JCB लाकर सड़क ही खोद डाला

ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ने जान-बूझकर मतदान केंद्र संख्या 19 को पूर्व निर्धारित जगह से तीन किलोमीटर दूर दूसरे गांव में कर दिया गया है. इससे हमलोगों ने फैसला किया है कि वोट नहीं डालेंगे. धमकी भरे लहजे में कहा कि जबतक प्रशासन फिर से पहले जैसी स्थिति नहीं बहाल करेंगे, वो लोग चुनाव में मतदान नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.