ETV Bharat / state

VIP उम्मीदवार गीता कुमारी मतगणना स्थल से निकलीं बाहर, पत्रकारों ने घेरा तो कही ये बात

अपनी करारी हार को देखते हुए वीआईपी उम्मीदवार गीता कुमारी मतगणना स्थल से निकल चुकीं हैं. बोचहां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना स्थल से बाहर जाते देख जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वो कहां जा रही हैं तो वो घुमा फिरा कर सवालों का जवाब देने लगीं.

गीता कुमारी
गीता कुमारी
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 1:23 PM IST

मुजफ्फरपुरः बोचहां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Bochaha By Election Result) जारी है. अब तक जो काउंटिंग हुई है, उसमें आरजेडी बीजेपी से 25 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रही है और वीआईपी तीसरे नंबर पर है. इस बीच मुकेश साहनी के विकासशील इंसान पार्टी की उम्मीदवार गीता कुमारी (VIP Candidate Geeta Kumari Left Counting Place) अपनी करारी हार को देखते हुए मतगणना स्थल से बाहर निकल गईं. हालांकि उनको जाते हुए देख जब पत्रकारों ने पूछा कि वो क्यों जा रही हैं, तो उन्होंने कहा कि वो कहीं नहीं जा रहीं, आ रही हैं. अभी काउंटिंग बहुत बाकी है.

ये भी पढ़ेंः बोचहां उपचुनाव में अजेय बढ़त पर बोली RJD- 'तेजस्वी के A टू Z वाले बयान पर जनता की मुहर'

दरअसल बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha assembly By Election) की मतगणना में राजद लगातार बीजेपी और वीआईपी से आगे चल रही है और आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान का जीतना लगभग तय है. राजद की तरफ से जीत के जश्न की तैयारी भी शुरू हो गई है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोहेब के आवास पर तैयारी भी शुरू हो गई है. राजद नेता संजय केजरीवाल ने बताया कि आरजेडी जीत का जश्न मना रही है, जनता ने हम पर भरोसा किया है और हमारे उम्मीदवार की जीत तय है.

ये भी पढ़ेंः Bochahan assembly By Election: मतदान के बाद अब जीत को लेकर दावों का दौर शुरू

इस बीच वीआईपी उम्मीदवार गीता कुमारी हार के डर से बचते हुए मतगणना स्थल से बाहर जाती देखी गईं, जिन्हें पत्रकारों ने घेर लिया. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो कहीं जा नहीं रहीं हैं तुरंत आ रही हैं. अभी कुछ तय नहीं हुआ है. हालांकि उनके इस तरह मैदान छोड़कर जाने से साफ लग रहा था कि उन्होंने अपनी हार मान ली है.

ये भी पढ़ें: अब क्या करेंगे मुकेश सहनी? बोचहां में जीते तो मिलेगी संजीवनी, वर्ना खेल खत्म!

बता दें कि गीता कुमारी राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम की बेटी हैं, जो बोचहां से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन राजद ने उन्हें टिकट ना देकर मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को आरजेडी से टिकट दिया. इस पर गीता कुमारी ने तेजस्वी को खूब खरी खोटी भी सुनाई थी और अपनी जीत का दावा किया था. अब जबकि उपचुनाव में आरजेडी की जीत तय है, गीता कुमारी पत्रकारों के सवाल से बचती नजर आ रही हैं.

उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी हुए थे मतदान : बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान हुआ. आज चुनाव परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी मतदान हुआ था. क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं. वोट देने में इस बार भी युवा व महिलाएं आगे रहीं थीं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुरः बोचहां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Bochaha By Election Result) जारी है. अब तक जो काउंटिंग हुई है, उसमें आरजेडी बीजेपी से 25 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रही है और वीआईपी तीसरे नंबर पर है. इस बीच मुकेश साहनी के विकासशील इंसान पार्टी की उम्मीदवार गीता कुमारी (VIP Candidate Geeta Kumari Left Counting Place) अपनी करारी हार को देखते हुए मतगणना स्थल से बाहर निकल गईं. हालांकि उनको जाते हुए देख जब पत्रकारों ने पूछा कि वो क्यों जा रही हैं, तो उन्होंने कहा कि वो कहीं नहीं जा रहीं, आ रही हैं. अभी काउंटिंग बहुत बाकी है.

ये भी पढ़ेंः बोचहां उपचुनाव में अजेय बढ़त पर बोली RJD- 'तेजस्वी के A टू Z वाले बयान पर जनता की मुहर'

दरअसल बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha assembly By Election) की मतगणना में राजद लगातार बीजेपी और वीआईपी से आगे चल रही है और आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान का जीतना लगभग तय है. राजद की तरफ से जीत के जश्न की तैयारी भी शुरू हो गई है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोहेब के आवास पर तैयारी भी शुरू हो गई है. राजद नेता संजय केजरीवाल ने बताया कि आरजेडी जीत का जश्न मना रही है, जनता ने हम पर भरोसा किया है और हमारे उम्मीदवार की जीत तय है.

ये भी पढ़ेंः Bochahan assembly By Election: मतदान के बाद अब जीत को लेकर दावों का दौर शुरू

इस बीच वीआईपी उम्मीदवार गीता कुमारी हार के डर से बचते हुए मतगणना स्थल से बाहर जाती देखी गईं, जिन्हें पत्रकारों ने घेर लिया. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो कहीं जा नहीं रहीं हैं तुरंत आ रही हैं. अभी कुछ तय नहीं हुआ है. हालांकि उनके इस तरह मैदान छोड़कर जाने से साफ लग रहा था कि उन्होंने अपनी हार मान ली है.

ये भी पढ़ें: अब क्या करेंगे मुकेश सहनी? बोचहां में जीते तो मिलेगी संजीवनी, वर्ना खेल खत्म!

बता दें कि गीता कुमारी राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम की बेटी हैं, जो बोचहां से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन राजद ने उन्हें टिकट ना देकर मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को आरजेडी से टिकट दिया. इस पर गीता कुमारी ने तेजस्वी को खूब खरी खोटी भी सुनाई थी और अपनी जीत का दावा किया था. अब जबकि उपचुनाव में आरजेडी की जीत तय है, गीता कुमारी पत्रकारों के सवाल से बचती नजर आ रही हैं.

उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी हुए थे मतदान : बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान हुआ. आज चुनाव परिणाम घोषित होंगे. बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कुल 59.20 फीसदी मतदान हुआ था. क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं. वोट देने में इस बार भी युवा व महिलाएं आगे रहीं थीं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.