ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: ग्रामीणों ने किया डंपिंग यार्ड का विरोध, DM को झेलना पड़ा आक्रोश

आक्रोशित ग्रामीण जिलाधिकारी के हस्तक्षेप बाद भी घटनास्थल से डंपिंग यार्ड हटाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद ग्रामीणों के तेज विरोध के कारण मुजफ्फरपुर डीएम प्रशासनिक अमले के साथ वहां से वापस लौट आए. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायतों को जल्द ही दूर करने की दिशा में पहल की जाएगी.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 11:02 PM IST

मुजफ्फरपुर: नगर निगम के मड़वन प्रखंड स्थित रतौनिया में बने कूड़ा डंपिंग यार्ड का विरोध अब तूल पकड़ने लगा है. शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने भारी संख्या में जुटकर अपने इलाके से कूड़ा डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद मुजफ्फरपुर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह नगर आयुक्त और एसएसपी के साथ मड़वन प्रखंड स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड का निरीक्षण करके ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की.

मुजफ्फरपुर
मड़वन प्रखंड स्थित डंपिंग यार्ड

गौरतलब है कि आक्रोशित ग्रामीण जिलाधिकारी के हस्तक्षेप बाद भी घटनास्थल से डंपिंग यार्ड हटाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद ग्रामीणों के तेज विरोध के कारण मुजफ्फरपुर डीएम प्रशासनिक अमले के साथ वहां से वापस लौट आए. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायतों को जल्द ही दूर करने की दिशा में पहल की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'असमाजिक तत्वों पर की जाएगी कार्रवाई'
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इसके लिए डंपिंग यार्ड की चारदीवारी और उसके चारों तरफ सघन वृक्षारोपण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि डंपिंग यार्ड में तत्काल प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरपुर: नगर निगम के मड़वन प्रखंड स्थित रतौनिया में बने कूड़ा डंपिंग यार्ड का विरोध अब तूल पकड़ने लगा है. शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने भारी संख्या में जुटकर अपने इलाके से कूड़ा डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद मुजफ्फरपुर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह नगर आयुक्त और एसएसपी के साथ मड़वन प्रखंड स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड का निरीक्षण करके ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की.

मुजफ्फरपुर
मड़वन प्रखंड स्थित डंपिंग यार्ड

गौरतलब है कि आक्रोशित ग्रामीण जिलाधिकारी के हस्तक्षेप बाद भी घटनास्थल से डंपिंग यार्ड हटाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद ग्रामीणों के तेज विरोध के कारण मुजफ्फरपुर डीएम प्रशासनिक अमले के साथ वहां से वापस लौट आए. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायतों को जल्द ही दूर करने की दिशा में पहल की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'असमाजिक तत्वों पर की जाएगी कार्रवाई'
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इसके लिए डंपिंग यार्ड की चारदीवारी और उसके चारों तरफ सघन वृक्षारोपण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि डंपिंग यार्ड में तत्काल प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.