मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला (Villagers attacked Excise Department team) हुआ है. जिले के सकरा थाना क्षेत्र में नकली ताड़ी के कारोबारियों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया और टीम के कई सदस्यों को बंधक बना लिया. बाद में स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर भीड़ को हटाया.
ये भी पढ़ें- रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल
उत्पाद विभाग की टीम पर हमला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी हाट का है, जहां उत्पाद की टीम ने नकली ताड़ी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं इसको लेकर लोग उग्र हो गए और टीम पर ही हमला बोल दिया. आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. गुस्साए लोगों ने उत्पाद विभाग के कई सदस्यों को बंधक बना लिया. वहीं एनएच को भी जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: स्थानीय लोगों की माने तो उत्पाद की टीम ने लोगों को बेवजह बेरहमी से पीटा, जिसको लेकर लोगों ने रोड जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कर उत्पाद विभाग की टीम को वहां से निकाला.
"घटना की जानकारी मिलने पर रोड को जाम से मुक्त कराया और टीम को बंधक बना लिया गया था, उसे छुड़ाकर मामला शांत कराया."- एसके थापा, ASI, सकरा थाना
ये भी पढ़ें- कटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा