मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीटीओ रजनीश लाल (Muzaffarpur DTO) के पटना स्थित आवास के अलावा कई ठिकानों पर एक साथ छामामारी की है. विजिलेंस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: राशन डीलर के गोदाम में छापेमारी, अनाज बेचने के आरोप में कार्रवाई
कई ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि निगरानी कोर्ट के निर्देश पर मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल के पटना (Patna), मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) और छपरा (chapra) के कई ठिकानों पर आय से अधिक मामले में छापेमारी की गई है. इस दौरान मुजफ्फरपुर के दाऊद पुर कोठी स्थित निजी आवास से फर्नीचर और कैश बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Blast: जांच में ATS की टीम शामिल, बिहार से हैदराबाद तक छापेमारी
फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड हुआ था बरामद
विजिलेंस टीम ने पटना के कंकड़बाग, छपरा और मुजफ्फरपुर आवास सहित कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बता दें कि रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के अलावा छपरा जिले के डीटीओ के प्रभार में भी है. डीटीओ कार्यालय से पिछले दिनों फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद हुआ था. गाड़ियों की खरीद बिक्री में फर्जी दस्तावेजों की भी बरामदगी हुई थी. बताते चलें कि कार्यालय के कई कर्मी भी जेल में बंद है.
'डीटीओ रजनीश लाल के खिलाफ आए से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. उसी के आलोक पर छापेमारी की जा रही है. डीटीओ के मुजफ्फरपुर के दाऊद पुर स्थित निजी आवास से कैश और फर्नीचर बरामद किया गया है. अब इनके कार्यालय पर भी छापेमारी चल रही है.' -कन्हैया लाल, डीएसपी, विजिलेंस
पटना आवास पर भी की गई छापेमारी
बता दें कि आज ही रजनीश लाल के पटना के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी (RMS Colony) स्थित कश्यप सुमन पैलेस (Kashyap Suman Palace) पर भी छापेमारी की गई है. इस दौरान निगरानी विभाग ने 48 लाख रुपये कैश सहित बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के बिस्किट भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही डीटीओ साहब के आवास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है, जिसकी जानकारी उनसे मांगी गई है.