मुजफ्फरपुरः पिछले 24 घंटे से वैशाली लोकसभा सीट पर चल रहा सियासी घमासान शांत हो गया है. एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी का नामांकन रद्द करने को लेकर धरने पर बैठे महागठबंधन से उम्मीदवार डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को निराशा हाथ लगी है. कोर्ट ने वीणा देवी का नामांकन रद्द नहीं किया. इसके बाद वीणा देवी समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई.
डीएम की कोर्ट ने वीणा देवी के नामांकन रद्द नहीं करने का फैसला सुनाया है. इस मौके पर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक समाहरणालय परिसर में उपस्थित थे और जमकर नारेबाजी का दौर भी चल रहा था. वहीं, इस मौके पर प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त दिखी. दोनों प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के बीच में काफी तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली.
क्या बोले रघुवंश प्रसाद
वहीं, रघुवंश प्रसाद ने कहा कि बेशक हमें कोर्ट से निराशा प्राप्त हुई है लेकिन जनता की अदालत में सुनवाई चलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि वैशाली की जनता किसको कुर्सी पर बैठती है. बहुत ही दिलचस्प मुकाबला वैशाली में देखने को मिल रहा है, जहां से महागठबंधन के प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह के खिलाफ एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी मैदान में है.