मुजफ्फरपुर: वैक्सीन कुरियर कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से औराई पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीनेशन बंद हो गया है. इलाके के लोग परेशान हैं.
औराई पीएचसी के कर्मियों ने बताया कि 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. जिसकी वजह से औराई पीएचसी में वैक्सीनेशन कार्य बाधित है.
ये भी पढ़ें- होली के मद्देनजर मुजफ्फरपुर में फूड सेफ्टी विभाग ने कई जगहों पर की छापेमारी
हड़ताली वैक्सीन कुरियर कर्मियों ने पीएचसी में गेट पर ताला मारकर धरना शुरू कर दिया है. प्रदर्शन कारियों ने कहा कि जब तक मांगों पर विचार नहीं किया जाता है. तब तक हड़ताल जारी रहेगा.