मुजफ्फरपुर: जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अज्ञात युवक के शव मिला. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. दरअसल अनवरा पुल के पास स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात शव को देखा. धीरे- धीरे शव देखने वाले लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी.
बता दें कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है और मृतक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है जिससे कि उसकी पहचान की जाए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने जब लाश की सूचना थाने को दी तो मौके पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस मामले पर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.