ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अगल-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर में अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को निकाला गया.

muzzaffarpur
muzzaffarpur
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 9:21 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहा): जिले में बाढ़ का कहर जारी है. इसकी चपेट में कई लोग आ रहे हैं. सोमवार को भी दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों का शव गोताखोर की मदद से निकाल लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है.

पहली घटना बोचहा प्रखंड क्षेत्र के जगदीश पंचायत की है. यहां तेज धार में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही कमलेश सहनी के रूप में हुई है. वहीं, दूसरी घटना डुमरी गांव की है. यहां भी तेज धार में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही विक्रम कुमार के रूप में हुई है.

गोताखोर की मदद से मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कमलेश सहनी मवेशी को चारा देने के लिए नादी घर से लेकर जा रहा था. इसी बीच उसका पांव फिसल गया और वह पानी की गहराई में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि झुमरी गांव के वार्ड नंबर-16 के विक्रम कुमार बाढ़ के पानी से स्नान करने गया था. इसी दौरान वह तेज धार में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को निकाला गया.

मृतक के आश्रितों को मिला मुआवजा
वही, बिशनपुर जगदीश पंचायत में मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख की मुआवजा राशि दी गई. बोचहां बीडीओ सुभद्रा कुमारी ने मृतक के पिता के हाथ में चेक सौंपा. वहीं, मुखिया विनोद राम ने दाह संस्कार करने के लिए तीन हजार रुपये दिए.

इधर, डुमरी गांव में हुई घटना के बाद सीओ ने पोस्टमाॅटम रिपोर्ट आने के बाद राशि देने की बता बताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर (बोचहा): जिले में बाढ़ का कहर जारी है. इसकी चपेट में कई लोग आ रहे हैं. सोमवार को भी दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों का शव गोताखोर की मदद से निकाल लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है.

पहली घटना बोचहा प्रखंड क्षेत्र के जगदीश पंचायत की है. यहां तेज धार में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही कमलेश सहनी के रूप में हुई है. वहीं, दूसरी घटना डुमरी गांव की है. यहां भी तेज धार में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के ही विक्रम कुमार के रूप में हुई है.

गोताखोर की मदद से मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कमलेश सहनी मवेशी को चारा देने के लिए नादी घर से लेकर जा रहा था. इसी बीच उसका पांव फिसल गया और वह पानी की गहराई में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि झुमरी गांव के वार्ड नंबर-16 के विक्रम कुमार बाढ़ के पानी से स्नान करने गया था. इसी दौरान वह तेज धार में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को निकाला गया.

मृतक के आश्रितों को मिला मुआवजा
वही, बिशनपुर जगदीश पंचायत में मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख की मुआवजा राशि दी गई. बोचहां बीडीओ सुभद्रा कुमारी ने मृतक के पिता के हाथ में चेक सौंपा. वहीं, मुखिया विनोद राम ने दाह संस्कार करने के लिए तीन हजार रुपये दिए.

इधर, डुमरी गांव में हुई घटना के बाद सीओ ने पोस्टमाॅटम रिपोर्ट आने के बाद राशि देने की बता बताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.