मुजफ्फरपुर (कुढ़नी): तुर्की ओपी क्षेत्र के सकरी सरैया पंचायत के लालपुर गांव में बिजली के शॉट सर्किट से मो अख्तर के पुत्र मो. सफरोज आलम एवं मो. इरफान के घर में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया. वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड में लगी भीषण आग, धूं-धूंकर जली बसें
बिजली के शॉट सर्किट से घर में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, घर में आग बिजली के शॉट सर्किट से लगी. जिसके बाद आग फैल गई. घटना की जानकारी पर युवा जदयू प्रदेश सचिव अखिलेश यादव ने कुढ़नी अंचलाधिकारी रंभू ठाकुर फोन लगाया. उन्होंने आग पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की बात कही.
आर्थिक सहायता की भरोसा
वहीं, अंचलाधिकारी रंभू ठाकुर ने युवा जदयू प्रदेश सचिव अखिलेश यादव को भरोसा दिलाया कि सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दी जाएगी.