मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर मारपीट का एक वायरल वीडियो (fighting on road in Muzaffarpur video viral) सामने आया है. इस वीडियो में दो पक्ष आपस में एक दूसरे पर अंधाधुंध चल लात-मुक्का और लाठी डंडा बरसाते नजर आ रहे हैं. दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोगों बीच सड़क को ही रणभूमि बना रखा है. करीब डेढ मिनट के वीडियो में यही दिख रहा है कि जिसके सामने जो आया उसपर हाथ साफ कर दे रहा है. हाथापाई से शुरू हुई लड़ाई बाद में लाठी-डंडे तक भी पहुंच जाती है और लोग जमकर एक दूसरे पर प्रहार करते देखे जा सकते हैं. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड स्थित एक मस्जिद के पास की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में मारपीट के बाद वकील के प्राइवेट पार्ट में घुसा दी शराब की बोतल
पूर्व के आपसी विवाद में हुआ झगड़ा: मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर नवाज के बाद पूर्व के आपसी विवाद में दो पक्ष बीच सड़क पर ही एक दूसरे पर लात घूसे और लाठी डंडा बरसाने लगे. इस झगड़े का वीडियो तेजी से सोशल साइट पर वायरल हो रहा है. इस मामले में दोनों तरफ से कई प्रकार के आरोप लगाए गए. दोनों पक्ष से मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज जिले के सदर अस्पताल में कराया गया. इसमें से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया है.
दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्जः दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत नगर थाना को दी है. आवेदन के आलोक में नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने केस दर्ज कर लिया है. घटना की बाबत नगर थानेदार ने कहा कि पुराने विवाद में दोनों पक्षों के बीच नमाज के बाद मारपीट हुई थी. घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल लेकर इलाज कराने गई. दोनों पक्ष के तरफ से केस दर्ज कराया गया है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है.
"पुराने विवाद में दोनों पक्षों के बीच नमाज के बाद मारपीट हुई थी. घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंचकर घायलों को सदर अस्पताल लेकर इलाज कराने गई. दोनों पक्ष के तरफ से केस दर्ज कराया गया है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है" - श्रीराम सिंह, थानेदार, नगर थाना