मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीला पेय पदार्थ पीने से दो लोगों की मौत (Two People Died In Muzaffarpur) हो गई है. वहीं, दो लोगों को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों आईसीयू में भर्ती है. घटना जिले के देवरिया थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं-सिवान में कैदी की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल
जहरीला पदार्थ पीने से दो की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को शाम से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी थी. इसी दौरान एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे की मौत देर रात हुई. परिजनों ने दोनों का दाह-संस्कार आनन-फानन में कर दिया. जबकि, दो अन्य की स्थिति ज्यादा खराब होने लगी. जिसके बाद परिजनों ने एक को ब्रह्मपुरा इलाका स्थिति निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, दूसरे का इजाल देवरिया के एक निजी अस्पताल में जारी है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
'कोल्ड ड्रिंक जैसा पेय पदार्थ पीने से देवरिया इलाके का रहने वाले एक युवक की मौत हो गई है. दूसरा भर्ती है. गंभीर रूप से बीमार शख्स का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस सभी पहलू पर छानबीन कर रही है. प्राथमिक जांच में जहरीला पेय पीने की बात सामने आई है'- जयंतकांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत के बताया की कोल्ड ड्रिंक जैसा पे पदार्थ पीने से देवरिया इलाके के एक युवक की मौत हुई है. वहीं, दूसरा भर्ती है. उसका बयान लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. प्रारंभिक छानबीन में जहरीली शराब पीने की बात सामने आई है. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.
ये भी पढे़ं- जेल में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल