मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एनसीबी ने तीन क्विंटल गांजा बरामद (3 quintol ganja recovered in muzaffarpur) किया है. जिले के अहियारपुर थाना क्षेत्र से एनसीबी की टीम ने इस ट्रक और चालक को पकड़ लिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अहियारपुर थाने की पुलिस ने ट्रक को ले जाकर थाने में लगा दिया है, वहीं चालक को एनसीबी की टीम अपने साथ पटना ऑफिस में लेकर चली गई है.
ये भी पढ़ें- कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
एनसीबी ने की बड़ी कार्रवाई: यह मामला मुजफ्फरपुर के अहियारपुर थाना क्षेत्र का है जहां राजधानी पटना से आई एनसीबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा से भरे ट्रक को मुजफ्फरपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पटना की टीम ने जिले के कांटी-अहियापुर की सीमा के एनएच 77 पर दरभंगा मोड़ के पास से ट्रक के खेप को पकड़ लिया है. उस ट्रक से करीब तीन क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. बताया जाता है कि यह गांजे की खेप त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला से यूपी के प्रयागराज लाई जा रही थी. जहां एनसीबी की टीम ने मुजफ्फरपुर पुलिस की मदद से पकड़ लिया है. वहीं गिरफ्तार हुआ चालक ज्ञान सिंह बरनाला जिले के धनौल गांव का रहने वाला है.
ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर: वहीं एनसीबी टीम के कनीय आसूचना पदाधिकारी आशुतोष पांडेय ने चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. जहां से उसे विशेष कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद ट्रक चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसी मौके पर मौजूद अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि गांजा की यह खेप प्रयागराज ले जाई जा रही थी.
गांजा की बड़ी खेप की सूचना पर घेराबंदी: एनसीबी को सूचना मिली कि असम के तरफ से गांजा लदे ट्रक की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर होकर यूपी भेजी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर एनसीबी पटना की टीम ने कांटी और अहियापुर थाने की पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा. उसके बाद एनसीबी की टीम देर रात मौके पर पहुंचकर एनएच 57 पर घेराबंदी कर पंजाब के नंबर वाले संदिग्ध आयशर ट्रक को रोका जिसके बाद जांच में ट्रक पर तिरपाल से ढक कर गांजे को गुप्त रुप से दूसरे राज्य गांजे को बरामद किया.
पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी: टैंकर के चैम्बर में छिपा रखा था 2 करोड़ का गांजा
ट्रक चालक गिरफ्तार: गांजे को बरामद करने के बाद इसका कुल वजन तीन क्विंटल और दस किलो बताया गया. ट्रक चालक के साथ एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है. जिसके बाद पूछताछ में दूसरे व्यक्ति की संलिप्तता नहीं मिलने पर उसे रिहा कर दिया गया. वहीं ट्रक चालक ज्ञान सिंह को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.