मुजफ्फरपुरः जिले के औराई पीएचसी में एएनएम को कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह केयर इंडिया के माध्यम से दिया जा रहा है. इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया.
एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण
कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए जा रहे प्रशिक्षण में एएनएम को वैक्सीन को किस तरह से इस्तेमाल करना है, किस तरह इसे पहुंचाना है और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया. मौके पर केयर इंडिया के स्टाफ मनीष, रवाना खातून, औराई पीएचसी के मैनेजर राहुल कुमार, डॉक्टर हसमत अली आदे मौजूद रहे.
16 जनवरी से शुरू होगा कोविड-19 टीकाकरण अभियान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी से भारत में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के शुरू होने की घोषणा की है. टीकाकरण के लिए सभी राज्यों की सरकारों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए दो बार देशव्यापी अभ्यास भी किया गया है. कोवीशील्ड और कोवैक्सी को उत्पादन केंद्र से लेकर टीकाकरण बूथ तक पहुंचाने की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है.