मुजफ्फरपुर: जिले में बाढ़ के पानी (Flood in Muzaffarpur) में स्नान करने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत (Death by Drowning) हो गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मरने वाले सभी बच्चियां (Death Of Girls) सगी बहन बताई जा रही है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां पंचायत के शिवराहां वासुदेव (Shivrahan Vasudev) गांव की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें - Motihari News: चंवर में नाव पलटने से 4 बच्चे पानी में गिरे, 2 की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां बाढ़ के पानी में स्नान करने गई थी. जहां वो गहरे पानी में चली गई. इसी दौरान एक दूसरे की जान बचाने में सभी की मौत हो गई. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो, तीनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी.
तीनों बच्चियों की पहचान शिवराहां वासुदेव गांव के ही जय प्रसाद राय की तीनों पुत्री प्रीति कुमारी, शिवानी कुमारी और रागिनी कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -
Patna News: गंगा नदी में मां को डूबते देख बेटी ने लगाई छलांग, दोनों की हुई मौत
मोतिहारी: दाह संस्कार में गए युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत