मुजफ्फरपुर: बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया में बीती रात चोरों ने एक आभूषण दुकान (Jwellery Shop) को निशाना बनाया. रात के अंधेरे में आए दर्जनभर चोर दुकान का शटर काटकर 3 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर (3 Lakhs Looted) फरार हो गए. शोरगुल होने के बाद लोगों ने चोरों को पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन चोर भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
घटना के बारे में पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की रात वे दुकान बंद कर घर चले आए थे. तभी देर रात करीब एक दर्जन की संख्या में आए चोरों ने उनकी दुकान पर धावा बोल दिया. देखते ही देखते गैस कटर से शटर काटकर दुकान में घुस गए और लाखों के जेवरात चुरा लिए.
चोरी करते समय जब शोरगुल हुआ तो स्थानीय निवासी मोहम्मद रिजवान और कयामुद्दीन वहां पहुंच गए. दुकान के पास पहुंचने पर उनके होश उड़ गए. दोनों ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी ने मिलकर दोनों की पिटाई कर दी और फरार हो गए. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए SKMCH में भर्ती करवाया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर DTO के घर से मिले 51 लाख रुपये, 60 लाख के आभूषण भी बरामद
घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार सुबह में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पीड़ित दुकानदार ने करीब 3 लाख रूपये के जेवरात चोरी की जाने की बात कही है. वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले भी बरुराज के मुरारपुर चौक स्थित एक दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति चोरी कर ली थी. इस घटना में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्ती को सिर्फ खानापूर्ति बताया है.