मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. नदी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गयी है. जिले के मीनापुर थाना इलाके बहादुरपुर के समीप बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान यह हदसा हुआ. कहा जा रहा है कि तीनों दोस्त एक-दूसरे को बचाने में डूब गए.
स्थानीय लोग जो नदी के बांध किनारे मवेशी को लेकर जा रहे थे, उन्होंने डूबते हुए देखा. लेकिन काफी ज्यादा दूर थे. जब तक आसपास के लोग आते तब तक तीनों दोस्तों की मौत हो चुकी थी. डूबने की खबर सुनकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. सभी ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की.
राहुल कुमार और शिवम कुमार के डेड बॉडी को स्थानीय गोताखोरों ने निकाल लिया. फिर सूचना के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम में घंटों मशक्कत कर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर बादल कुमार नाम के युवक का डेड बॉडी निकाला. तीनों डेड बॉडी निकालने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों मृतक युवक कांटी के किसुनगर वार्ड नंबर 2 के रहने वाला थे.
''तीन बच्चे की डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया था. फिर एनडीआरएफ की टीम आई थी. कई घंटे तक खोजबीन करने के बाद तीनों डेड बॉडी को निकाला गया है. पोस्टमार्टम के लिए तीनों डेड बॉडी को भेज दिया गया है. जो भी सरकारी प्रावधान होगा उसके अनुरूप कार्रवाई होगी''- संजय कुमार, थाना अध्यक्ष, कांटी