ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शव बरामद, लोगों में दहशत का माहौल - Muzaffarpur latest news

तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शव मिलने से यहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है. किसी भी मामले में हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शव बरामद
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 10:06 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में रविवार की सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शव बरामद किये गए. इससे यहां के लोगों में भय का माहौल है. सभी मामलों में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही तीनों के मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.

Muzaffarpur crime news
सूचना मिलने पर जुटे स्थानीय

सीढ़ी घाट के पास मिला युवती की शव
सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में स्थित सीढ़ी घाट के समीप एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. नाविकों की मदद से शव को किनारे लाया गया. युवती 17-18 साल की बतायी जा रही है. नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि शव पर किसी तरह के बाहरी जख्म के निशान नहीं हैं. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतका की फोटो आसपास के थाना क्षेत्रों में पहचान के लिए भेज दी गई है.

Muzaffarpur crime news
जांच में जुटी पुलिस

विवादित जमीन में युवक का शव बरामद
एक अन्य मामले में अहियापुर थाना क्षेत्र के सिमराहां स्थित सोलह बीघा विवादित जमीन में एक युवक का शव बरामद किया गया. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. मृतक कफेन शाहबाजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव की पहचान के साथ मौत के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शव बरामद

नदी से युवक का शव बरामद
रविवार की सुबह साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित वाया नदी से पिछले पांच दिन से लापता गौतम नामक युवक का शव बरामद किया गया है. रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने नदी में तैरते युवक की लाश देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद गौतम के परिजनों ने उसके हाथ और पैर पर बने टैटू से उसकी पहचान की. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर: जिले में रविवार की सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शव बरामद किये गए. इससे यहां के लोगों में भय का माहौल है. सभी मामलों में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही तीनों के मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.

Muzaffarpur crime news
सूचना मिलने पर जुटे स्थानीय

सीढ़ी घाट के पास मिला युवती की शव
सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में स्थित सीढ़ी घाट के समीप एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. नाविकों की मदद से शव को किनारे लाया गया. युवती 17-18 साल की बतायी जा रही है. नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि शव पर किसी तरह के बाहरी जख्म के निशान नहीं हैं. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतका की फोटो आसपास के थाना क्षेत्रों में पहचान के लिए भेज दी गई है.

Muzaffarpur crime news
जांच में जुटी पुलिस

विवादित जमीन में युवक का शव बरामद
एक अन्य मामले में अहियापुर थाना क्षेत्र के सिमराहां स्थित सोलह बीघा विवादित जमीन में एक युवक का शव बरामद किया गया. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है. मृतक कफेन शाहबाजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव की पहचान के साथ मौत के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन शव बरामद

नदी से युवक का शव बरामद
रविवार की सुबह साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित वाया नदी से पिछले पांच दिन से लापता गौतम नामक युवक का शव बरामद किया गया है. रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने नदी में तैरते युवक की लाश देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद गौतम के परिजनों ने उसके हाथ और पैर पर बने टैटू से उसकी पहचान की. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर, जिले में रविवार की सुबह अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन श'व बरा'मद किया गया. तीन-तीन श'वों की बरामदगी से सभी इलाके में लोगों के बीच सन'सनी फैल गयी है. जिले में तीन श'वों की बरामदगी चर्चा का विषय बना है. सभी मामलों में पुलिस ने श'व को क'ब्जे में लेकर अंत्यप'रीक्षण हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमा'र्टम रि'पोर्ट आने के बाद ही मौ'तों के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ़्फ़रपुर के नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में स्थित सीढ़ी घाट के समीप एक युवती का श'व मिलने से इलाके में सनस'नी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार सीढ़ी घाट पर कुछ महिलाओं ने नहाने के दौरान एक युवती के श'व को तैरते देख कर शोर मचाने लगी.

स्थानीय लोगों के जुटने पर नाविकों की मदद से श'व को किनारे पर लाया गया. श'व मिलने की सूचना पर आसपास सैकड़ो लोगों की भी'ड़ लग गई. मृ'तका के बदन पर नीले रंग की छींटदार कुर्ती और लोअर था. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रथमदृष्टया देखने पर बरा'मद युवती किसी अच्छे घराने की 17-18 वर्षीय युवती का बताया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा दु'ष्कर्म उपरांत ह'त्या की आशं'का जताई जा रही है.

शव मिलने की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दल बल के साथ पहुँच कर युवती के श'व को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बरामद युवती के श'व पर बाहरी तौर पर किसी ज'ख्म के निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल मृ'तका के श'व की शिना'ख्त नहीं हो सकी है. मृ'तका की फोटोग्राफी करवा कर आसपास के थाना क्षेत्रों में भी सूचना भेजी गई है, जिससे युवती की पहचान हो सके.

स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के घंटो बाद पुलिस के पहुँचने से लोगों ने आक्रो'श जताया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिकंदरपुर ओपी की ग'श्ती वाहन बांध पर लगी रही पर सूचना देने के बावजूद ग'श्ती वाहन से कोई पुलिसकर्मी घ'टना स्थल पर नहीं पहुंचा. नगर थानाध्यक्ष को यह बात पता चलते ही उन्होंने मौके पर ही पुलिसकर्मियों को ज'मकर फ'टकार लगाई.

एक अन्य मामले में अहियापुर थाना क्षेत्र के सिमराहां स्थित सोलह विग्घा विवादित जमीन में एक युवक का श'व बरा'मद किया गया. मौके पर अहियापुर पुलिस ने पहुँच कर स्थानीय लोगों से जानकारी हासिल की और जां'च-पड़'ताल की. आशं'का जताई जा रही है कि कहीं अन्यत्र ह'त्या कर श'व को खेत में फेंक दिया गया है. मृ'तक युवक कफेन शाहबाजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. मौके पर पहुँची अहियापुर पुलिस ने युवक के श'व की पहचान के साथ मौ'त के सही कारणों की जां'च पड़ताल शुरू कर दी है.

इससे पूर्व रविवार की सुबह जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित वाया नदी से पिछले पांच दिन से लाप'ता एक युवक का श'व बरा'मद किया गया है. बरा'मद श'व की पहचान हाथ पर बने टैटू से की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसहरी टोला स्थित वाया नदी से बीते 20 अगस्त से लाप'ता गौतम नामक युवक का श'व बरा'मद हुआ. युवक की पहचान स्थानीय लोगों ने श'व के हाथ पर बने टैटू से की. स्थानीय लोगों के अनुसार गौतम की ह'त्या कर उसके श'व को नदी में फें'क दिया गया होगा.

रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने नदी में तैरती युवक की ला'श देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से श'व को बाहर निकाला गया जिसके बाद सूचना पर पहुंचे गौतम के परिजनों ने मृ'तक के पैर और हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान की.
परिजनों ने बताया कि गौतम मंद बुद्धि था, गौतम के लाप'ता होते ही आशं'का थी कि गौतम किसी गल'त हाथ में चला गया है. श'व मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बु'रा हा'ल है. साहेबगंज पुलिस ने श'व को क'ब्जे में लेकर पोस्टमा'र्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ह'त्या और आत्मह'त्या के पहलुओं पर जां'च में जुटी है और वास्तविक कारणों का पता लगा रही है.Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.