ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कटरा में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी, हैंड ग्रेनेड, राइफल, कारतूस बरामद

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है.

तीन अपराधी गिरफ्तार
तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:58 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामले अब चौकाने लगे हैं. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब देसी तमंचों और आधुनिक असलहों के साथ हैंड ग्रेनेड का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. दरअसल, कटरा थाना क्षेत्र में डीएसपी पूर्वी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में धनौर गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान एक कुख्यात अपराधी के पास से एक देसी राइफल, एक हैंड ग्रेनेड और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसमें शामिल दो और अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

तीन अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में शिवशंकर साह, फुलेस्वर सहनी और संतोष साह है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पकड़े गए तीनों अपराधियों को मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया. जहा न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया है.

देखें वीडियो

पढ़ें: मधेपुराः भुट्टा चोरी के आरोप में युवक को बांधकर पीटा, फिर मुंह पर कालिख पोतकर गांव घुमाया

नक्सली गतिविधि में शामिल होने की आशंका
वहीं, पूर्वी एरिया के डीएसपी मनोज पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए एक-एक कर तीनों को गिरफ्तार किया गया . सभी अपराधियों के पास से आर्म्स की बरामदगी हुई है. सूचना के मुताबिक, शिवशंकर मास्टर माइंड है. जिसके भाई को मोतीपुर इलाके में लूटकांड के दौरान पुलिस ने इनकाउंटर किया था. वहीं अपराधियों के पास से हैंड ग्रेनेड मिलने से पुलिस भी सकते में आ गयी है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की नक्सली गतिविधि में शामिल होने की आशंका जता रही है.

मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामले अब चौकाने लगे हैं. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब देसी तमंचों और आधुनिक असलहों के साथ हैंड ग्रेनेड का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. दरअसल, कटरा थाना क्षेत्र में डीएसपी पूर्वी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में धनौर गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान एक कुख्यात अपराधी के पास से एक देसी राइफल, एक हैंड ग्रेनेड और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसमें शामिल दो और अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

तीन अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में शिवशंकर साह, फुलेस्वर सहनी और संतोष साह है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पकड़े गए तीनों अपराधियों को मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया. जहा न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया है.

देखें वीडियो

पढ़ें: मधेपुराः भुट्टा चोरी के आरोप में युवक को बांधकर पीटा, फिर मुंह पर कालिख पोतकर गांव घुमाया

नक्सली गतिविधि में शामिल होने की आशंका
वहीं, पूर्वी एरिया के डीएसपी मनोज पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद पुलिस से त्वरित कार्रवाई करते हुए एक-एक कर तीनों को गिरफ्तार किया गया . सभी अपराधियों के पास से आर्म्स की बरामदगी हुई है. सूचना के मुताबिक, शिवशंकर मास्टर माइंड है. जिसके भाई को मोतीपुर इलाके में लूटकांड के दौरान पुलिस ने इनकाउंटर किया था. वहीं अपराधियों के पास से हैंड ग्रेनेड मिलने से पुलिस भी सकते में आ गयी है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की नक्सली गतिविधि में शामिल होने की आशंका जता रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.