ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime News: कुख्यात बदमाश राजीव हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार - कुख्यात बदमाश राजीव हत्याकांड

मुजफ्फरपुर में कुख्यात अपराधी इंडियन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

कुख्यात इंडियन हत्याकांड मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
कुख्यात इंडियन हत्याकांड मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2023, 5:55 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की के समीप एक शातिर अपराधी राजीव उर्फ भोला पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या (Indian massacre case in Muzaffarpur) कर दी गई थी. मृतक शातिर अपराधी राजीव उर्फ भोला उर्फ इंडियन को पांच गोली लगी थी. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: गैंगवार में एक बदमाश ढेर, दूसरे की हालत नाजुक

कुख्यात अपराधी की हत्या मामले का खुलासा: इस हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी ने घर के पास के ही दो प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी तो दोनों परिवार केस में नाम आने के साथ फरार मिले थे. वहीं पूरे घटना के उद्भेदन के लिए एसएसपी राकेश कुमार द्वारा सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था.

पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार: टीम में नगर डीएसपी राघव दयाल, सदर थानेदार सतेंद्र मिश्रा, डीआईओ प्रभारी मो.सुजाऊद्दीन, के साथ-साथ एसआईटी टीम के जवान और सदर थाना के पुलिस जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की गई. पुलिस ने छापेमारी कर एक-एक कर तीन अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गए अपराधियों में मुकेश साह, अजित साह और रविंदर राय शामिल है, सभी जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

पुलिस ने तीनों को भेजा जेल: तीनों बदमाशों ने जमीनी विवाद को लेकर वर्चस्व कायम करने के लिए हत्या करने की बात स्वीकार की है. पकड़े गए अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस को बदमाशों ने कई अहम सुराग भी दिए हैं और घटना में और लोगों की संलिप्तता की बात बताई है. जिसके निशानदेही पर पुलिस की टीम कार्यवाई में जुटी है. पूरे मामले का खुलासा डीएसपी नगर राघव दयाल ने प्रेस वार्ता कर किया. बताते चलें कि मृतक कुख्यात इंडियन पर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 11 मामले दर्ज थे.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की के समीप एक शातिर अपराधी राजीव उर्फ भोला पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या (Indian massacre case in Muzaffarpur) कर दी गई थी. मृतक शातिर अपराधी राजीव उर्फ भोला उर्फ इंडियन को पांच गोली लगी थी. गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: गैंगवार में एक बदमाश ढेर, दूसरे की हालत नाजुक

कुख्यात अपराधी की हत्या मामले का खुलासा: इस हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी ने घर के पास के ही दो प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी तो दोनों परिवार केस में नाम आने के साथ फरार मिले थे. वहीं पूरे घटना के उद्भेदन के लिए एसएसपी राकेश कुमार द्वारा सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था.

पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार: टीम में नगर डीएसपी राघव दयाल, सदर थानेदार सतेंद्र मिश्रा, डीआईओ प्रभारी मो.सुजाऊद्दीन, के साथ-साथ एसआईटी टीम के जवान और सदर थाना के पुलिस जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की गई. पुलिस ने छापेमारी कर एक-एक कर तीन अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गए अपराधियों में मुकेश साह, अजित साह और रविंदर राय शामिल है, सभी जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

पुलिस ने तीनों को भेजा जेल: तीनों बदमाशों ने जमीनी विवाद को लेकर वर्चस्व कायम करने के लिए हत्या करने की बात स्वीकार की है. पकड़े गए अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस को बदमाशों ने कई अहम सुराग भी दिए हैं और घटना में और लोगों की संलिप्तता की बात बताई है. जिसके निशानदेही पर पुलिस की टीम कार्यवाई में जुटी है. पूरे मामले का खुलासा डीएसपी नगर राघव दयाल ने प्रेस वार्ता कर किया. बताते चलें कि मृतक कुख्यात इंडियन पर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 11 मामले दर्ज थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.