मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गर्भवती महिला तीन बच्चों के साथ पोखर में डूब गई. कांटी थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में एक महिला अपने तीन छोटे बच्चों के साथ जानवरों के लिए घास लेने गई थी. वहां से वापस लौटते समय पैर फिसलकर पोखर में गिर गई. उसके साथ सभी बच्चे डेड भी पोखर में डूब गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दो लोगों के शव को निकाल चुकी है. जबकि दो और लोगों की खोजबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- दाह संस्कार में शामिल होने गए 2 युवक की डूबकर मौत, 1 को लोगों ने डूबने से बचाया
महिला समेत तीन बच्चे पोखर में डूबे: दरअसल शाहपुर पंचायत के शाहबाजपुर गांव में पशुओं के लिए चारा लाने गई थी. उस समय महिला के साथ उसके तीनों बच्चें भी थे. घास काटने के बाद जब वह वापस घर लौटने लगी. उसी समय पोखर के पास पैर फिसलने के बाद गिर गई. उसके साथ तीनों बच्चे भी उसी तालाब में मां के साथ गिर गए. आसपास के लोगों की जानकारी मिली उसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
घास काटने गई थी महिला: शाहपुर पंचायत के मुखिया मिथिलेश पासवान ने कहा कि महिला काफी गरीब थी. किसी तरह अपना गुजर-बसर करती थी. वह अपने जानवरों के लिए घास काटने गई थी. उसी दौरान पोखर में फिसल गई, जिससे यह घटना घटी है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने महिला रीमा देवी और एक बच्ची के शव को बाहर निकाला है. वहीं दो अन्य बच्चों की खोजबीन जारी है. मृतक की पहचान शाहबाजपुर गांव निवासी बताई गई है.
महिला समेत तीन बच्चों की मौत: डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि 'कांटी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में पोखर में डूबने से महिला समेत तीन बच्चों की मौत की खबर है. स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला और एक बच्चे का शव मिला है. इसके बाद बचे दो और बच्चों की खोजबीन जारी है'. इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में डूबने से 2 लड़कियों की मौत, होली पर हादसे से गांव में मातम