मुजफ्फरपुरः जिले के औराई थाना क्षेत्र के रामनगर में जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है. पड़ोसियों से धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से सुरक्षा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पड़ोसियों से चल रहा जमीनी विवाद
औराई थाना क्षेत्र के रामनगर के रहने वाले रमेश मिश्रा ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि पड़ोसियों से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसके कारण पड़ोस के रहने वाले हमेशा जान से मारने की धमकी देते हैं. इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और मुझे सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाए.
ये भी पढ़ें- 'यशवंत राय अगर तुम चुनाव लड़ोगे तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहो...'
धमकी मिलने से परिजन चिंतित
वहीं औराई थानाध्यक्ष ने पीड़ित को हर संभव मदद करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. हालांकि धमकी मिलने के बाद से ही पीड़ित के परिजन काफी चिंतित हैं.