ETV Bharat / state

पहले कुत्तों को नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश, फिर 2 ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बेखौफ अपराधियों ने दो ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया. इसके साथ लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी एक या दो की संख्या में नहीं बल्कि 12 से अधिक थे.

चोरी
चोरी
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 1:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक नहीं बल्कि दो ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिया है. बताया जा रहा है कि चोरी की घटना के समय लगभग 12 से अधिक अपराधी एक साथ ज्वेलरी शॉप में घुसे थे.

इसे भी पढ़ें: Aurangabad News: शटर काटकर ज्वेलरी शॉप से 2 लाख की चोरी

मामला पानापुर ओपी से सटे मुख्य बाजार का है. जहां कई संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मुख्य बाजार में स्थित दो बड़े ज्वेलरी शॉप (Theft From Jewelery Shop) को निशाना बनाया गया है. अपराधियों ने दोनों ज्वेलरी शॉप का शटर और तिजोरी काटकर 15 लाख से अधिक की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: DGP से गुहार के बाद भी ज्वेलरी शॉप में लगातार लूट, व्यापारियों में आक्रोश

सीसीटीवी में अपराधियों की संख्या 12 से अधिक देखने को मिली है. इस वारदात को अंजाम देने के दौरान कुछ अपराधी बाजार में लगे सीसीटीवी को तोड़ते नजर आ रहे हैं. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए गैस कटर से लेकर कई अहम उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है.

'एक दुकानदार ने मुझे सुबह 4:50 में कॉल किया और बताया कि आपकी दुकान का शटर खुला हुआ है. जब मैंने आकर देखा तो दुकान का शटर खुला हुआ था. सीसीटीवी डैमेज था और हार्ड डिस्क भी निकाल लिया गया था. हालांकि हमलोग दुकान के अंदर तो जाकर नहीं देखें लेकिन बाहर से ही समझ आ रहा है कि बहुत क्षति हुई है. -चंदन कुमार, दुकानदार

वारदात के दौरान बाजार में मौजूद कुत्ते शोर न मचाये इसके लिए शातिर अपराधियों ने कुत्तों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था. वारदात स्थल के पास कई कुत्ते अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. इस भीषण चोरी की जानकारी मिलने के बाद पानापुर ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं स्थानीय दुकानदार पुलिस की निगरानी और चौकसी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक नहीं बल्कि दो ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिया है. बताया जा रहा है कि चोरी की घटना के समय लगभग 12 से अधिक अपराधी एक साथ ज्वेलरी शॉप में घुसे थे.

इसे भी पढ़ें: Aurangabad News: शटर काटकर ज्वेलरी शॉप से 2 लाख की चोरी

मामला पानापुर ओपी से सटे मुख्य बाजार का है. जहां कई संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मुख्य बाजार में स्थित दो बड़े ज्वेलरी शॉप (Theft From Jewelery Shop) को निशाना बनाया गया है. अपराधियों ने दोनों ज्वेलरी शॉप का शटर और तिजोरी काटकर 15 लाख से अधिक की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: DGP से गुहार के बाद भी ज्वेलरी शॉप में लगातार लूट, व्यापारियों में आक्रोश

सीसीटीवी में अपराधियों की संख्या 12 से अधिक देखने को मिली है. इस वारदात को अंजाम देने के दौरान कुछ अपराधी बाजार में लगे सीसीटीवी को तोड़ते नजर आ रहे हैं. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए गैस कटर से लेकर कई अहम उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है.

'एक दुकानदार ने मुझे सुबह 4:50 में कॉल किया और बताया कि आपकी दुकान का शटर खुला हुआ है. जब मैंने आकर देखा तो दुकान का शटर खुला हुआ था. सीसीटीवी डैमेज था और हार्ड डिस्क भी निकाल लिया गया था. हालांकि हमलोग दुकान के अंदर तो जाकर नहीं देखें लेकिन बाहर से ही समझ आ रहा है कि बहुत क्षति हुई है. -चंदन कुमार, दुकानदार

वारदात के दौरान बाजार में मौजूद कुत्ते शोर न मचाये इसके लिए शातिर अपराधियों ने कुत्तों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था. वारदात स्थल के पास कई कुत्ते अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. इस भीषण चोरी की जानकारी मिलने के बाद पानापुर ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं स्थानीय दुकानदार पुलिस की निगरानी और चौकसी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.