ETV Bharat / state

बोचहां में बोले तेजस्वी- विकास के नाम पर हो रहा है चुनाव, बेरोजगारी हटाना महागठबंधन का मुख्य मुद्दा - Tejashwi Yadav public meeting

मुजफ्फरपुर के बोचहां में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताया और सरकार पर जमकर निशाना साध

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 10:27 PM IST

मुजफ्फरपुर(बोचहां): बिहार में पहले और दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. गुरुवार को तीसरे चरण के लिए भी प्रचार-प्रसार थम गया. तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से महागठबंधन के लिए मौका मांगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा होगा. महागठबंधन ‘बेरोजगारी हटाओ’ के मुद्दे को लेकर चुनावी रण में उतरा है. गरीब किसान बढ़ती महंगाई, खेतों को मिले पानी, बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है. आज कहीं भी चले जाइए तो बगैर चढ़ावन के कोई काम नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में लोग महागठबंधन के उम्मीदवार रमई राम को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे.

10 लाख युवाओं को नौकरी देने की दोहराई बात
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी समाज को साथ लेकर चलने का काम करेंगे. 10 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे. वृद्धावस्था पेंशन 400 रुपये की जगह 1 हजार दिया जाएगा. आंगनवाड़ी सेविका, आशा और विकास मित्र को नियमित वेतनमान पर बहाल किया जाएगा. साथ ही उनका वेतन को दोगुना किया जाएगा.

‘इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय’
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार विदाई तय है. दो चरणों के रुझान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनने जा रही है. इसलिए उन्होंने कहा तीसरे चरण में भी आप अधिक से अधिक मतदान कर महागठबंधन के प्रत्याशी रमई राम को जिताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एक ओर भ्रष्टाचार वहीं दूसरी ओर अपहरण का उद्योग चलाया जा रहा है. जनता बेहाल हो चुकी है. 15 वर्षों में गरीबी, भुखमरी, महंगाई को कम नहीं कर पाए. जनता इस बार इन्हें सबक सिखाएगी.

तेजस्वी बोले- चुप चाप लालटेन छाप
चुनावी सभा के अंतिम संबोधन में तेजस्वी यादव ने सभी लोगों से कहा कि ‘चुप चाप लालटेन छाप का बटन’ दबाए. किसी के बहकावे में नहीं आए. उन्होंने लोगों के कहने पर बोचहां बिधानसभा से प्रत्याशी रमई राम को जीत का माला पहनाया. सभा में मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, हरिवंश राय, पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय, हरिलाल राय, रामाकांत सहनी, पंकज चौधरी, मोहम्मद शमीम अख्तर, राम नंदन पासवान, बिंदेश्वर साह, राजा राय, कन्त किशोर राय, सिया राम राय, सुनील बेमिशाल, प्रशान्त कुमार, चंदन कुमार, गणेश प्रसाद पंकज, जय किशोर राय, संजय यादव सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया.

मुजफ्फरपुर(बोचहां): बिहार में पहले और दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. गुरुवार को तीसरे चरण के लिए भी प्रचार-प्रसार थम गया. तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से महागठबंधन के लिए मौका मांगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा होगा. महागठबंधन ‘बेरोजगारी हटाओ’ के मुद्दे को लेकर चुनावी रण में उतरा है. गरीब किसान बढ़ती महंगाई, खेतों को मिले पानी, बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है. आज कहीं भी चले जाइए तो बगैर चढ़ावन के कोई काम नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में लोग महागठबंधन के उम्मीदवार रमई राम को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे.

10 लाख युवाओं को नौकरी देने की दोहराई बात
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी समाज को साथ लेकर चलने का काम करेंगे. 10 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे. वृद्धावस्था पेंशन 400 रुपये की जगह 1 हजार दिया जाएगा. आंगनवाड़ी सेविका, आशा और विकास मित्र को नियमित वेतनमान पर बहाल किया जाएगा. साथ ही उनका वेतन को दोगुना किया जाएगा.

‘इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय’
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार विदाई तय है. दो चरणों के रुझान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनने जा रही है. इसलिए उन्होंने कहा तीसरे चरण में भी आप अधिक से अधिक मतदान कर महागठबंधन के प्रत्याशी रमई राम को जिताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एक ओर भ्रष्टाचार वहीं दूसरी ओर अपहरण का उद्योग चलाया जा रहा है. जनता बेहाल हो चुकी है. 15 वर्षों में गरीबी, भुखमरी, महंगाई को कम नहीं कर पाए. जनता इस बार इन्हें सबक सिखाएगी.

तेजस्वी बोले- चुप चाप लालटेन छाप
चुनावी सभा के अंतिम संबोधन में तेजस्वी यादव ने सभी लोगों से कहा कि ‘चुप चाप लालटेन छाप का बटन’ दबाए. किसी के बहकावे में नहीं आए. उन्होंने लोगों के कहने पर बोचहां बिधानसभा से प्रत्याशी रमई राम को जीत का माला पहनाया. सभा में मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, हरिवंश राय, पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय, हरिलाल राय, रामाकांत सहनी, पंकज चौधरी, मोहम्मद शमीम अख्तर, राम नंदन पासवान, बिंदेश्वर साह, राजा राय, कन्त किशोर राय, सिया राम राय, सुनील बेमिशाल, प्रशान्त कुमार, चंदन कुमार, गणेश प्रसाद पंकज, जय किशोर राय, संजय यादव सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.