मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा है कि तेजस्वी को ढूंढ कर लाने वाले को 5100 रुपये का ईनाम दिया जाएगा. वहीं पोस्टर लगाए जाने के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.
तमन्ना हाशमी ने लगाया पोस्टर
ये पोस्टर समाजसेवी तमन्ना हाशमी की तरफ से लगाया गया है. तमन्ना हाशमी ने कहा कि बिहार में विपक्ष की भूमिका अब खत्म हो चुकी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुमनान हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव के बाद से ही तेजस्वी यादव लापता हैं. उन्होंने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या सत्ता में रहकर ही समाज की सेवा की जा सकती है. क्या सत्ता से बाहर रहकर जनता की सेवा नहीं कर सकते.
मुजफ्फरपुर में तेजस्वी नदारद
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को देखने के लिए नेताओं का आना-जाना लगा है. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी यादव की भी इसमें अहम भूमिका देखने को मिल सकती थी. लेकिन उनका इस प्रकार गायब हो जाना कहीं न कहीं विपक्ष पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.