मुजफ्फरपुर: जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मो. कमरुज्जमां पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसके बाद विरोध में समाहरणालय परिसर में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने हाथ पर काला पट्टा लगाकर मौन जुलूस निकाला है. साथ ही अपराधियों की 48 घंटो के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है.
![sanjay singh, Legislative Councilor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4236285_muzaffarpur-2.png)
अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा
मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमा किंकर ठाकुर, सचिव देव शंकर प्रसाद सिंह और संजय कुमार ने कहा की बिहार में अपराधी बेलगाम हो रहे है. शिक्षक कमरुज्जमां पर जानलेवा हमला करने वालों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे. साथ ही यह भी कहा कि सुशासन की सरकार अपराध को रोकने में विफल साबित हो रही है. अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
![Protest stating black strap](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4236285_muzaffarpur3.png)
जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
उपस्थित सदस्यों ने जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें उनकी मांगे थी कि शिक्षक कमरुज्जमां के साथ हो रहे इलाज में सभी प्रकार के खर्च को सरकार दें. साथ ही कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उनको सख्त से सख्त सजा सुनाई जाए.