ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: भारी बारिश से फिर उफनाई बागमती, दो प्रखंडों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा - flood

जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कटरा और औराई प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इससे इलाके के लोगों में डर का माहौल है.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:42 PM IST

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिले के कटरा और औराई प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लगातार नदी के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है. फिलहाल बागमती नदी कटरा में खतरे के निशान से महज आधा इंच नीचे बह रही है. इससे इलाके के लोगों में डर का माहौल है.

उफनाई बागमती नदी
उफनाई बागमती नदी

कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी
नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण तटबंधों पर भी काफी दबाव बना हुआ है. इसी दबाव के कारण रविवार की रात जिले के कटरा प्रखंड के पतारी गांव में अचानक सुरक्षा बांध टूट गया. जिसके बाद आसपास के कई गांव में बागमती नदी का पानी प्रवेश कर गया. इससे एक बड़ी आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है. पतारी और उसके आसपास के गांव में काफी तेजी से पानी फैल रहा है. वहीं कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

पेश है रिपोर्ट

युद्ध स्तर पर किया जा रहा बांध बांधने का कार्य
बांध टूटने की सूचना स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को दी है. जिसके बाद जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर आनन-फानन में बागमती डिवीजन रुन्नीसैदपुर के सहायक अभियंता को स्थल पर भेजकर युद्ध स्तर पर बांध बांधने का कार्य किया जा रहा है. वहीं आसपास के गांव में लोगों के अंदर डरा का माहौल है.

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिले के कटरा और औराई प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लगातार नदी के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है. फिलहाल बागमती नदी कटरा में खतरे के निशान से महज आधा इंच नीचे बह रही है. इससे इलाके के लोगों में डर का माहौल है.

उफनाई बागमती नदी
उफनाई बागमती नदी

कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी
नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण तटबंधों पर भी काफी दबाव बना हुआ है. इसी दबाव के कारण रविवार की रात जिले के कटरा प्रखंड के पतारी गांव में अचानक सुरक्षा बांध टूट गया. जिसके बाद आसपास के कई गांव में बागमती नदी का पानी प्रवेश कर गया. इससे एक बड़ी आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है. पतारी और उसके आसपास के गांव में काफी तेजी से पानी फैल रहा है. वहीं कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

पेश है रिपोर्ट

युद्ध स्तर पर किया जा रहा बांध बांधने का कार्य
बांध टूटने की सूचना स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को दी है. जिसके बाद जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर आनन-फानन में बागमती डिवीजन रुन्नीसैदपुर के सहायक अभियंता को स्थल पर भेजकर युद्ध स्तर पर बांध बांधने का कार्य किया जा रहा है. वहीं आसपास के गांव में लोगों के अंदर डरा का माहौल है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.