मुजफ्फरपुर: मोतीझील स्थित तनिष्क ज्वैलरी शो रूम में बेहद शातिर अंदाज में गहनों की चोरी करने का मामला सामने आया है. दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों और दुकान में मौजूद ग्राहकों के सामने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
इसे भी पढ़ें: दूल्हे को देख दुल्हन बोली- नहीं करनी इससे शादी, Whatsapp पर 'वो' वाली तस्वीर दिखा पक्की हुई थी शादी
ज्वलेरी शो रूम से चोरी
सीसीटीवी में शातिर अपराधी चेन खरीदने के लिए शोरूम में काले कोट पहने हुए देखा गया है. जिसके बाद शातिर चोर चेन देखते-देखते नकली चेन रख कर असली चेन को गायब कर दिया. उसके बाद चेन पसंद न होने का हवाला देकर दुकान से निकल गया. चोरी के घटना से दुकानदार भी हैरान है. घटना की जानकारी रात में स्टॉक मिलान करने के दौरान हुई.
ये भी पढ़ें: प्यार...तकरार...इंतजार और अब शादी: कोर्ट से लगी मुहर तो प्रेमी जोड़े के खिले चेहरे
चोर की पहचान करने में जुटी पुलिस
फिलहाल दुकान से गायब सोने की चेन की कीमत 1.50 लाख बताया जा रहा है. घटना के संबंध में शो रूम के मैनेजर विजय कुमार सिन्हा ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. दुकानदार के माध्यम से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है. जिसके आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फुटेज से संदिग्ध की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.