मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य सरकार का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है. हालात पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिले में कोविड-19 से संबंधित रोगियों के इलाज के लिए प्रभावी चिकित्सा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल तेज हो गई है. इसके लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज प्लाज्मथेरेपी शुरू करने के साथ अत्याधुनिक पीकू वार्ड को कोविड अस्पताल के रूप में काम में लाने की कवायद शुरू की गई है.
पीकू वार्ड का होगा इस्तेमाल
जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं, इसके लिए एसकेएमसीएच में एईएस बच्चों के लिए बने अत्याधुनिक पीकू वार्ड को फिलहाल विशेष कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. जहा गंभीर रूप से पीडित कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा. इस पीकू वार्ड में अगले पांच दिनों के भीतर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा. राज्य सरकार से इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर इस दिशा में पहल शुरू हो गई है.
अस्पताल की तैयारियों का लिया जायजा
नई व्यवस्था शुरू होने के साथ ही एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज के वर्तमान कोविड अस्पताल को 100 बेड वाले अत्याधुनिक पीकू भवन में शिफ्ट किया जाएगा. वहीं, पीकू वार्ड में भर्ती एईएस के तीन बच्चों को अस्पताल के पुराने पीकू वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. इसको लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक के साथ पूरे तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तीन हजार की संख्या को पार कर चुका है. जिसको देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है.