मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट (Loot Case In Muzaffarpur) करने वाले 6 अपराधियों की गिरफ्तारी (Criminals Arrested In Muzaffarpur) की है. इन अपराधियों के पास से कई हथियार और कारतूस बरामद किए गए है. इन अपराधियों की संलिप्ता कई मामलों में पायी गयी है. अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार भी कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: लूट करने वाले गैंग का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ 9 धराए
एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के घनैया रेलवे मिट्टी भराई के पास करीब 6 अपराधी के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई. इसके बाद इलाके में पुलिस ने छापेमारी की.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में 2 पिस्तौल और 5 कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. इसमें गोली मारकर बाइक लूट की घटना भी शामिल है. साथ ही चुनाव के दौरान फायरिंग करने में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ था. हालांकि पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
'10 जनवरी को डीएसपी सरैया और डीएसपी वेस्ट की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी साहेबगंज थाना क्षेत्र में इकट्ठा होकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले हैं. इस मामले में एसएचओ साहेबगंज और एसएचओ बरुराज के माध्यम से बनायी गयी टीम ने मौका ए वारदात पर रेट की. इसके साथ ही हथियार के साथ 6 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी.' -जयंत कांत, एसएसपी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP