मुजफ्फरपुर: कुढ़नी क्षेत्र के समस्ता गांव में करीब 6 कौवे और पक्षियों को मृत अवस्था में पाया गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशुपालन विभाग के अधिकारी को दिया. वहीं कौआ के मृत मिलने से स्थानीय लोगों बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन: बड़े कांटे हैं इस राह में... अधर में 90 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य!
पक्षियों का लिया गया सैंपल
पक्षियों के मरने की सूचना मिलने के बाद जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील रंजन सिंह और पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने संबंधित गांव का दौरा किया. जहां पशुपालन विभाग की टीम ने मृत पड़े कौवे और पक्षियों के सैम्पल लिया. साथ ही सभी को एक गड्ढे में दफन कर दिया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए नीतीश कुमार
पहले भी हो चुकी है मौत
गौरतलब है की अबतक जिले में कई जगहों पर ऐसी घटना सामने आयी थी. लेकिन अब तक कही से भी सैम्पल में बर्ड फ्लू नहीं पाया गया है.