ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः बेखौफ अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मारकर 10 लाख रुपये लूटे

घात लगाए दो बाइक सवार पांच लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर वाहन रोका. सभी को उतारकर मोबाइल, कैश समेत अन्य सामान लूट लिए. हंगामा सुनकर व्यवसायी कार्यालय से बाहर निकले और लुटेरों का विरोध करने लगे. तभी लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 4:04 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में लूट का विरोध करने पर खाद और बीज के एक थोक व्यवसायी को लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. साथ ही 10 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी इलाके की है.

लुटेरों ने मारी गोली
नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित प्रभात जर्दा फैक्ट्री के पास गुरुवार देर रात को लुटेरों ने खाद-बीज के थोक व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं, घायल को इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार रात को काम समाप्त होने के बाद घर जाने की तैयारी कर रहे थे. कार्यालय के कर्मी और उनके छोटे भाई आदित्य कुमार चारपहिया वाहन में सवार होकर वहां से निकले, तभी घात लगाए दो बाइक सवार पांच लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर वाहन रोका. सभी को उतारकर मोबाइल, कैश समेत अन्य सामान लूट लिए. हंगामा सुनकर व्यवसायी कार्यालय से बाहर निकले और लुटेरों का विरोध करने लगे. तभी लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली कृष्ण कुमार को लगी और वे घायल हो गए. लूटे गए कैश का अभी स्पष्ट पता नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.

मुजफ्फरपुरः जिले में लूट का विरोध करने पर खाद और बीज के एक थोक व्यवसायी को लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. साथ ही 10 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी इलाके की है.

लुटेरों ने मारी गोली
नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित प्रभात जर्दा फैक्ट्री के पास गुरुवार देर रात को लुटेरों ने खाद-बीज के थोक व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं, घायल को इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार रात को काम समाप्त होने के बाद घर जाने की तैयारी कर रहे थे. कार्यालय के कर्मी और उनके छोटे भाई आदित्य कुमार चारपहिया वाहन में सवार होकर वहां से निकले, तभी घात लगाए दो बाइक सवार पांच लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर वाहन रोका. सभी को उतारकर मोबाइल, कैश समेत अन्य सामान लूट लिए. हंगामा सुनकर व्यवसायी कार्यालय से बाहर निकले और लुटेरों का विरोध करने लगे. तभी लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली कृष्ण कुमार को लगी और वे घायल हो गए. लूटे गए कैश का अभी स्पष्ट पता नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर में खाद बीज व्यवसायी को गोलीमार कर 10 लाख रुपये की लूट ।कार से देर रात अपने घर जा रहे थे व्यवसायी ।नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी इलाके की घटना ।Body:बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करने पर खाद-बीज के थोक व्यवसायी कृष्ण कुमार बंका को लुटेरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। घटना नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित प्रभात जर्दा फैक्ट्री के समीप गुरुवार देर रात की है। सूचना मिलने के बाद मौके पहुची पुलिस ने जांच किया। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया। घायल को ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।उनका स्थिति गंभीर बना हुआ है।
परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार रात को काम समाप्त होने के बाद घर जाने की तैयारी कर रहे थे। कार्यालय के कर्मी और उनके छोटे भाई आदित्य कुमार बंका चारपहिया वाहन में सवार होकर वहां से निकले। तभी घात लगाए दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर वाहन रोका। सभी को उतारकर मोबाइल, कैश समेत अन्य सामान लूट लिए। हल्ला-हंगामा सुनकर व्यवसायी कार्यालय से बाहर निकले और लुटेरों का विरोध करने लगे। तभी लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दी। एक गोली उन्हें लगी और वे गिर गए। लूटपाट कर सभी भाग गए। लूटे गए कैश का अभी स्पष्ट पता नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज होने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
बाईट-आलोक,घायल के परिजनConclusion:बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने 3 घंटे में अपराधियों ने तीन घटना को दिया अंजाम ।पहली घटना में सकरा थाना के सुजवालपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या ,दूसरा करजा थाना इलाके में पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारी और तीसरी घटना में खाद बीज व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख रुपये लूटे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.