मुजफ्फरपुर: कोरोना को देखते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद करने का आदेश जारी किया है.
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और एएसपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उक्त निर्देश का गंभीरतापूर्वक अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके.
लोग पालन नहीं करेंगे तो होगी कार्रवाई
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय दंड विधान के विभिन्न प्रावधानों/धाराओं में दंडात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
दुकान हफ्ते में तीन दिन रहेंगे बंद
जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर पंचायत, प्रखंड और उनसे संबंधित हाट बाजारों में प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद करने का आदेश जारी किया है.