ETV Bharat / state

'बीवी बोलती है बिहार में रहो नहीं तो तलाक दो', पति ने लगाई गुहार-'पत्नी की जिद के आगे टूट जाएगी मेरी दूसरी शादी' - मुजफ्फरपुर से पति पत्नी का विवाद

Husband Wife Dispute From Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फपुर के मोतीझील स्थित नगर थाने में उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब वहां पहुंचे एक शख्स ने पत्नी के जिद से बचाने की गुहार लगाई. दरअसल, लोग हैरान इस बात से है कि उसकी पत्नी अब ससुराल नहीं जाना चाहती है. वह अपने पति को मायके में रहने को लेकर जिद पर बैठ गई है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर से पति पत्नी का विवाद
मुजफ्फरपुर से पति पत्नी का विवाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 7:20 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से पति-पत्नी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पत्नी दो बार अपने ससुराल से भागकर मायके आ गई है. पत्नी के इस रवैये से पति परेशान होकर उत्तर प्रदेश से पति उत्तर प्रदेश से बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचा. जहां पत्नी को ससुराल चलने का विनती किया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही. पत्नी के जिद से बेबस पति नगर थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है.

मुजफ्फरपुर में पारिवारिक विवाद : थाने में अपर थानेदार राजकुमार से उसने मुलाकात की और पत्नी के जिद का पूरा वाक्या बताया. दरअसल, पति उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाला है. जबकि उसकी पत्नी बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली है. पति की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी की 10 साल पहले मृत्यु हो गई. उससे उन्हें 4 बेटी और दो बेटा है. पहली पत्नी की मृत्यु के करीब दो साल बाद उन्होंने समस्तीपुर की युवती से शादी की.

शादी के सात साल पर पत्नी के जिद से पति बेबस: दूसरी शादी के बाद एक बेटा हुआ. वह अभी 6 साल का है. शादी के 7 साल सबकुछ ठीक था. इसी बीच वह घर से किसी को कुछ बताये वह अपने मायके आ गई. वहां जब उसे लाने गया तो उसने मायके में रहकर काम करने की जिद करने लगी. वह चाहती है कि मैं अपना घर छोड़कर बिहार में रहूं. उसे किसी तरह समझाकर ले आया था. अब वह फिर से भाग निकली.

बिहार में रहो नहीं तो तलाक दो: पति ने बताया कि उसकी मां मुजफ्फरपुर में किराए के मकान में रहती है. अब पत्नी जिद्द पर अड़ गई है. उसका कहना है की तुम अगर यहां नहीं रहोगे तो मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी. मैंने काफी मनाया, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं है. अब तो वह यह भी कहने लगी है कि यहां नहीं रहना है तो तलाक दे दो.

"पारिवारिक मामला था. उसे काउंसलिंग के लिए बोला गया है. मौखिक शिकायत की थी. इसके बाद उसने महिला थाना में जाने की बात कहकर चला गया." - मामले राजकुमार, अपर थानेदार

ये भी पढ़ें

पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

VIDEO: बीच सड़क पर पत्नी ने पति को पकड़ लिया, कहा- नहीं जाने दूंगी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से पति-पत्नी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पत्नी दो बार अपने ससुराल से भागकर मायके आ गई है. पत्नी के इस रवैये से पति परेशान होकर उत्तर प्रदेश से पति उत्तर प्रदेश से बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचा. जहां पत्नी को ससुराल चलने का विनती किया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही. पत्नी के जिद से बेबस पति नगर थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है.

मुजफ्फरपुर में पारिवारिक विवाद : थाने में अपर थानेदार राजकुमार से उसने मुलाकात की और पत्नी के जिद का पूरा वाक्या बताया. दरअसल, पति उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाला है. जबकि उसकी पत्नी बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली है. पति की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी की 10 साल पहले मृत्यु हो गई. उससे उन्हें 4 बेटी और दो बेटा है. पहली पत्नी की मृत्यु के करीब दो साल बाद उन्होंने समस्तीपुर की युवती से शादी की.

शादी के सात साल पर पत्नी के जिद से पति बेबस: दूसरी शादी के बाद एक बेटा हुआ. वह अभी 6 साल का है. शादी के 7 साल सबकुछ ठीक था. इसी बीच वह घर से किसी को कुछ बताये वह अपने मायके आ गई. वहां जब उसे लाने गया तो उसने मायके में रहकर काम करने की जिद करने लगी. वह चाहती है कि मैं अपना घर छोड़कर बिहार में रहूं. उसे किसी तरह समझाकर ले आया था. अब वह फिर से भाग निकली.

बिहार में रहो नहीं तो तलाक दो: पति ने बताया कि उसकी मां मुजफ्फरपुर में किराए के मकान में रहती है. अब पत्नी जिद्द पर अड़ गई है. उसका कहना है की तुम अगर यहां नहीं रहोगे तो मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी. मैंने काफी मनाया, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं है. अब तो वह यह भी कहने लगी है कि यहां नहीं रहना है तो तलाक दे दो.

"पारिवारिक मामला था. उसे काउंसलिंग के लिए बोला गया है. मौखिक शिकायत की थी. इसके बाद उसने महिला थाना में जाने की बात कहकर चला गया." - मामले राजकुमार, अपर थानेदार

ये भी पढ़ें

पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

VIDEO: बीच सड़क पर पत्नी ने पति को पकड़ लिया, कहा- नहीं जाने दूंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.