मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं, जिला प्रशासन भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिले में नामांकन और चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
मुजफ्फरपुर में दो चरणों में चुनाव होगा. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र कांटी, पार, साहेबगंज, मीनापुर और वरूराज के लिए दूसरे चरण में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का नामांकन शुक्रवार 9 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है. तृतीय चरण के नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से होगी. इसके लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक है. इस पूरी अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 के निर्धारित मापदंडों का अनुपालन करवाया जाएगा.
चुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि समाहरणालय और उसके आसपास के सभी कार्यालयों के प्रवेश गेट पर 23 दंडाधिकारी और 23 पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा नामांकन के अवधि में समाहरणालय परिसर में कोविड-19 के अनुपालन के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करवाई गई है. चुनाव के मद्देनजर चिकित्सा पदाधिकारी, पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ प्राथमिक उपचार की सभी आवश्यक दवाएं और एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है.