मुजफ्फरपुर: बिहार में स्कूल खुलने के साथ ही अलग-अलग जगहों पर कई स्कूलों में बच्चे और शिक्षक कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने लगे हैं. जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ-साथ सरकार की भी मुश्किल बढ़ गई है.
गर्ल्स स्कूल का दौरा
विद्यालय परिसर में पठन-पाठन के दौरान संक्रमण न हो, इसको लेकर मुजफ्फरपुर के विद्यालयों में किस तरह की एहतिहात बरती जा रही है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने आज शहर के प्रसिद्ध चैपमैन गर्ल्स विद्यालय का दौरा किया. जहां कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के अनुपालन के बीच बच्चों की पढ़ाई की गतिविधियां नजर आईं.
मास्क पहना अनिवार्य
मुजफ्फरपुर के स्कूल कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों को देखते हुए मौजूदा समय में पूरी सतर्कता बरत रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन ने खासतौर पर स्कूलों में अपने छात्रों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया है. वहीं स्कूल में प्रवेश के साथ ही शारीरिक दूरी के अनुपालन के साथ क्लास के दौरान भी सतर्कता साफ दिख रही है. विद्यालय में सैनेटाइजर की व्यवस्था मुख्य गेट सहित अन्य स्थानों पर की गई है.
ये भी पढ़ें: पटना नगर निगम: विभागों के बीच समन्वय की कमी बिगाड़ रही शहर की सूरत
छात्रों की उपस्थिति कम
बता दें पूरे बिहार में 4 जनवरी से सभी विद्यालयों के खुलने के साथ ही कई जगहों पर विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने की खबर लगातार आ रही है. शायद यही वजह है कि अभी भी स्कूल खुलने के बाद भी मुजफ्फरपुर के विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम ही रह रही है. जिससे भी विद्यालय प्रबंधन को कुछ राहत मिली हुई है.