मुजफ्फरपुर: जिले में स्टार होटल के एक साल पूरे होने के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपूरी डांसर संभावना सेठ मुख्य रुप से मौजूद रही. इस कार्यक्रम के बाद संभावना सेठ ने पवन सिंह और अक्षरा सिंह विवाद को लेकर अपना बयान दिया. जिसमें उन्होंने पवन सिंह को बच्चा तक कह दिया.
स्टार होटल के कार्यक्रम में पहुंची संभावना सेठ
पिछले कुछ महीनों से पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह का विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री इस विवाद से काफी परेशान चल रही है, क्योंकि दोनों के विवाद से काम पर भी असर पड़ रहा है. अब तक कई एक्टर्स और अन्य कलाकार इस विवाद पर काफी सफाई से अपनी बात रख चुके हैं. वहीं इस बीच भोजपुरी फिल्मों की आइटम गर्ल संभावना सेठ ने भी अपने एक इंटरव्यू में पवन और अक्षरा के विवाद पर काफी कुछ कहा है.
पवन सिंह बच्चा है- संभावना सेठ
पवन सिंह और अक्षरा सिंह के विवाद वाले सवाल को लेकर संभावना ने कहा कि पवन सिंह को बेवजह फसाया जा रहा है. वो बहुत ही अच्छे काम करते हैं लेकिन लोगों के सामने उनके काम नहीं आते. जिससे उनकी सराहना नहीं होती. पवन सिंह स्वभाव के हीरा है. संभावना सेठ ने अक्षरा सिंह का सीधा नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपनी बात को रखते हुये कह दिया कि जो भी पवन सिंह को बदनाम करने की कोशिश कर रही है वो सब छोड़ दे और अपने दम पर आगे बढ़े ना की पवन के नाम का सहारा लेकर.