ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः नवजात की मौत पर हंगामा, सिविल सर्जन बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई - death of newborn in phc of muzaffarpur

परिजनों का आरोप है कि वॉर्मर की स्विच खराब होने की वजह से डॉक्टर जेनरेटर बन्द कर चले गए. जिससे बच्चे को ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया और बच्चे की मौत हो गई.

औराई पीएचसी में हंगामा
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 1:03 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के औराई पीएचसी में डाक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. यहां वॉर्मर की स्विच खराब होने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. तनाव का माहौल देखते हुए जेनरेटर कर्मी पर आरोप लगाकर चिकित्सा पदाधिकारी भाग निकले.

इलाज के दौरान बच्चे की मौत
पूरा मामला औराई के भलुराडीह गांव का है. जहां एक महिला सीमा देवी ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे वॉर्मर और ऑक्सीजन देकर रखा गया था. बच्चे एएनएम सविता कुमारी और डॉ. अक्षय कुमार की देख रेख में था. अचानक 12 बजे के करीब बच्चे की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक वॉर्मर की स्विच खराब होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है.

muzaffarpur
घर में छाया सन्नाटा

परिजनों का पीएचसी में हंगामा
बच्चे की मौत के बाद पीएचसी मे हंगामा मच गया. परिजनों का कहना है कि बच्चे को ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया था, जिससे उसकी मौत हुई है. डॉ. अक्षय कुमार ने औराई थानाध्यक्ष को सूचना देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार यादव ने दारोगा श्याम देनी राय को दल बल के साथ मौके पर भेजा और मामले की जांच की कराई. जिसमें पता चला कि ऑक्सीजन, बिजली और जेनरेटर की वजह से नहीं बल्कि, बच्चे की मौत अन्य कारणों से हुई है.

बच्चे की मौत के बाद पीएचसी में हंगामा

'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
वहीं, परिजनों का कहना है कि बच्चा की तबीयत खराब थी. उसे ऑक्सीजन रूम में रखा गया था. लेकिन स्विच खराब होने की वजह से डॉक्टर जेनरेटर बन्द कर चले गए. जिससे बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में सिविल सर्जन एसपी सिंह ने कहा कि जांच कमेटी का गठन किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

muzaffarpur
बच्चे की मां

मुजफ्फरपुरः जिले के औराई पीएचसी में डाक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. यहां वॉर्मर की स्विच खराब होने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. तनाव का माहौल देखते हुए जेनरेटर कर्मी पर आरोप लगाकर चिकित्सा पदाधिकारी भाग निकले.

इलाज के दौरान बच्चे की मौत
पूरा मामला औराई के भलुराडीह गांव का है. जहां एक महिला सीमा देवी ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे वॉर्मर और ऑक्सीजन देकर रखा गया था. बच्चे एएनएम सविता कुमारी और डॉ. अक्षय कुमार की देख रेख में था. अचानक 12 बजे के करीब बच्चे की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक वॉर्मर की स्विच खराब होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है.

muzaffarpur
घर में छाया सन्नाटा

परिजनों का पीएचसी में हंगामा
बच्चे की मौत के बाद पीएचसी मे हंगामा मच गया. परिजनों का कहना है कि बच्चे को ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया था, जिससे उसकी मौत हुई है. डॉ. अक्षय कुमार ने औराई थानाध्यक्ष को सूचना देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई. थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार यादव ने दारोगा श्याम देनी राय को दल बल के साथ मौके पर भेजा और मामले की जांच की कराई. जिसमें पता चला कि ऑक्सीजन, बिजली और जेनरेटर की वजह से नहीं बल्कि, बच्चे की मौत अन्य कारणों से हुई है.

बच्चे की मौत के बाद पीएचसी में हंगामा

'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
वहीं, परिजनों का कहना है कि बच्चा की तबीयत खराब थी. उसे ऑक्सीजन रूम में रखा गया था. लेकिन स्विच खराब होने की वजह से डॉक्टर जेनरेटर बन्द कर चले गए. जिससे बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में सिविल सर्जन एसपी सिंह ने कहा कि जांच कमेटी का गठन किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई होगी.

muzaffarpur
बच्चे की मां
Intro:मुजप्फरपुर जिले के औराई में डाक्टरो की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, जहॉ वारमर का स्वीच खराब होने की वजह से एक बच्चें की मौत हो गई, जिसे लेकर परिजनों ने जमकर बबाल काटा,तनाव का माहौल देखते हुए जेनरेटर कर्मी पर आरोप लगा कर चिकित्सा पदाधिकारी भाग निकले,जबकि सूत्रों ने बताया कि वारमर का स्विच खराब होने से बच्चे की मौत हुई है।.वही सिविल सर्जन ने मामले को गभीरता से लेते हुए जांच कमेटी का गठन किया है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी स्वास्थ्यकर्मियो पर करवाई होगी । Body:यह मामला औराई के भलुराडिह गांव का है, जहॉ सीमा देवी ने एक बच्चा ने जन्म दिया । स्थिति नाजुक की वजह से सेफ्टी व्यवस्था मे वारमर एवं ऑक्सीजन देकर रखा गया था। एएनएम सविता कुमारी व अन्य डॉ अक्षय कुमार की देख रेख मे रखा गया था। । ईसी बीच बच्चे को ऑक्सिजन लगाया गया । अचानक 12:00 बजे के करीब बच्चे की मौत हो गई ।। पुरे पीएचसी मे हंगामा मच गया की बच्चा को ऑक्सीजन मिलना बंद हो गया, जिससे बच्चे की मौत हुई है। देखते ही देखते सैकड़ो लोग औराई पीएचसी मे आकर हंगामा करने लगे। फिर डॉ अक्षय कुमार ने औराई थानाध्यक्ष को सुचना देकर जामनाल की वावत सुरक्षा की गुहार लगाया। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव ने दरोगा श्याम देनी राय को सदलबल भेजा ,और मामले की तहकिकात की। जिसमे मामला सामने आया की ऑक्सीजन| बिजली व जेनरेटर से नही बल्कि,बच्चे की मौत अन्य कारणो से हुई है। अधिकारीयों ने समझा बुझाकर सभी को शांत कर घर भेजा
बाईट --परिजन
बाईट--पिड़िता पती
बाइट एसपी सिंह सिविल सर्जन मुज़फ्फरपुर ।Conclusion:वही मामले को लेकर पिड़िता के परिजन का कहना है बच्चा स्वस्थ था, थोड़ी स्थिति नाजुक थी जिसे लेकर ऑक्सीजन में रखा गया लेकिन स्वीच खराब होने की वजह डॉक्टर जेनरेटर बन्द कर भाग चले
Last Updated : Oct 14, 2019, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.